दरभंगाः समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर हायाघाट विधानसभा अंतर्गत हरहचचा पंचायत के बूथ संख्या 212 में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. यहां एक 99 वर्षीय बुजुर्ग ने वोटिंग किया. जो दोनों हाथों से लाठी पकड़े हुए मतदान केंद्र पहुंचे थे.
भोजन से पहले किया मतदान
इस केंद्र पर मतदान बहुत धीमी गति से चल रहा है. यहां उपचुनाव में कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है. लेकिन इसी केंद्र पर हरहचचा पंचायत निवासी अक्षय भगत जिनकी उम्र लगभग 99 वर्ष है, उन्होंने भोजन से पहले मतदान किया.
वोट देकर काफी खुश थे अक्षय भगत
ये बुजुर्ग डंडे के सहारे चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने के बाद बुजुर्ग अक्षय भगत ने बताया कि इस उम्र में भी वोट देकर वह काफी खुश हैं.
6 विधानसभा क्षेत्र में हो रहा मतदान
बता दें कि, समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में हायाघाट विधानसभा अंतर्गत बहेरी प्रखंड में कुल 18 पंचायतों में मतदान चल रहा है. समस्तीपुर में एलजेपी से प्रिंस राज उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 80 हजार 426 है. जहां 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. जिसमें दरभंगा जिले का कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, समस्तीपुर जिले का कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और रोसड़ा शामिल है.