ETV Bharat / state

मिलिए स्वतंत्र भारत के हर चुनाव में हिस्सा ले चुके 99 साल के बुजुर्ग से, दोनों हाथों में लाठी लेकर पहुंचे वोट देने

समस्तीपुर में एलजेपी से प्रिंस राज उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 80 हजार 426 है. जो उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

बुजुर्ग मतदाता
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:25 AM IST

दरभंगाः समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर हायाघाट विधानसभा अंतर्गत हरहचचा पंचायत के बूथ संख्या 212 में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. यहां एक 99 वर्षीय बुजुर्ग ने वोटिंग किया. जो दोनों हाथों से लाठी पकड़े हुए मतदान केंद्र पहुंचे थे.

भोजन से पहले किया मतदान
इस केंद्र पर मतदान बहुत धीमी गति से चल रहा है. यहां उपचुनाव में कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है. लेकिन इसी केंद्र पर हरहचचा पंचायत निवासी अक्षय भगत जिनकी उम्र लगभग 99 वर्ष है, उन्होंने भोजन से पहले मतदान किया.

वोट देने के बाद बयान देते हुए बुजुर्ग

वोट देकर काफी खुश थे अक्षय भगत
ये बुजुर्ग डंडे के सहारे चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने के बाद बुजुर्ग अक्षय भगत ने बताया कि इस उम्र में भी वोट देकर वह काफी खुश हैं.

darbhanga
वोटिंग के लिए बना मतदान केंद्र

6 विधानसभा क्षेत्र में हो रहा मतदान
बता दें कि, समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में हायाघाट विधानसभा अंतर्गत बहेरी प्रखंड में कुल 18 पंचायतों में मतदान चल रहा है. समस्तीपुर में एलजेपी से प्रिंस राज उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 80 हजार 426 है. जहां 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. जिसमें दरभंगा जिले का कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, समस्तीपुर जिले का कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और रोसड़ा शामिल है.

दरभंगाः समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर हायाघाट विधानसभा अंतर्गत हरहचचा पंचायत के बूथ संख्या 212 में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. यहां एक 99 वर्षीय बुजुर्ग ने वोटिंग किया. जो दोनों हाथों से लाठी पकड़े हुए मतदान केंद्र पहुंचे थे.

भोजन से पहले किया मतदान
इस केंद्र पर मतदान बहुत धीमी गति से चल रहा है. यहां उपचुनाव में कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है. लेकिन इसी केंद्र पर हरहचचा पंचायत निवासी अक्षय भगत जिनकी उम्र लगभग 99 वर्ष है, उन्होंने भोजन से पहले मतदान किया.

वोट देने के बाद बयान देते हुए बुजुर्ग

वोट देकर काफी खुश थे अक्षय भगत
ये बुजुर्ग डंडे के सहारे चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. वोट देने के बाद बुजुर्ग अक्षय भगत ने बताया कि इस उम्र में भी वोट देकर वह काफी खुश हैं.

darbhanga
वोटिंग के लिए बना मतदान केंद्र

6 विधानसभा क्षेत्र में हो रहा मतदान
बता दें कि, समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में हायाघाट विधानसभा अंतर्गत बहेरी प्रखंड में कुल 18 पंचायतों में मतदान चल रहा है. समस्तीपुर में एलजेपी से प्रिंस राज उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 16 लाख 80 हजार 426 है. जहां 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है. जिसमें दरभंगा जिले का कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, समस्तीपुर जिले का कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर और रोसड़ा शामिल है.

Intro:दरभंगा । समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर 84 हायाघाट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरहचचा पंचायत के बूथ संख्या 212 में 9:00 बजकर 5 मिनट तक कुल मतदानों की संख्या 276 हुई है इस मतदान केंद पर सुबह 7 बजे मतदान कार्यक्रम शुरू किया । 3 घंटों में अभी तक मात्र 276 मतदान हुई है माने तो मतदान कार्यक्रम बहुत धीमी गति से चल रही है उपचुनाव में कोई चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है । वही हरहचचा पंचायत निवासी अक्षय भगत पिता स्वर्गीय झारी भगत उम्र लगभग 99 वर्ष है उन्होंने भोजन से पहले मतदान का संकल्प लेते हुए दो डंडे पर चलकर मतदान केंद्रों तक अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपनी मात दिए । समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में हायाघाट विधानसभा अंतर्गत बहेरी प्रखंड में कुल 18 पंचायतों में मतदान चल रही है ।Body:मतदाताConclusion:मतदाता का व्यान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.