समस्तीपुरः सोलर एनर्जी के क्षेत्र में समस्तीपुर रेल डिवीजन मिशाल बन रहा है. पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में रेल डिवीजन ने कीर्तिमान स्थापित किया है. यह रेल मंडल ऊर्जा संरक्षण और सोलर प्लेट के जरिये धीरे-धीरे जगमग होता जा रहा है. वर्तमान में यह डिवीजन सोलर पावर के जरिये करीब 950 किलोवाट बिजली का उत्पादन कर रहा है.
सोलर प्लेट से जगमग हैं रेलवे गुमटी
समस्तीपुर रेल डिवीजन के 100 से अधिक रेलवे गुमटी वर्तमान में सोलर प्लेट से जगमग हैं. डिवीजन के सीनियर इलेक्ट्रिक इंजीनियर कुमार प्रकाश नवीन के अनुसार वर्तमान में इस डिवीजन के समस्तीपुर समेत दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी, नरकटियागंज और बेतिया स्टेशन पर सोलर प्लेट के जरिये बिजली का उत्पादन हो रहा है.
"आने वाले समय में अन्य स्टेशनों पर भी बिजली का उत्पादन होगा. साथ ही रेलवे की खाली जमीन पर सोलर पावर हाउस खोलने की योजना पर काम चल रहा है."- कुमार प्रकाश नवीन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, समस्तीपुर रेल डिवीजन
ये भी पढ़ेः लाजवाब स्वाद के साथ भरपूर सेहत, ठंड में बढ़ी डिमांड.. तो हो जाए कुल्हड़ वाली चाय
रेलवे डिवीजन में बिजली का उत्पादन
गौरतलब है कि वर्तमान में रेलवे डिवीजन के मुख्यालय स्थित समस्तीपुर जंक्शन पर 110 किलोवाट, रेलवे अस्पताल में 125 किलोवाट, डीआरएम ऑफिस में 110 किलोवाट, डीजल शेड में 70 किलोवाट और ऑफिसर रेस्ट हाउस में 30 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो रहा है.