समस्तीपुर: पीएम आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची के लाभार्थी बेघर लोगों के लिए राहत की खबर है. इस योजना के तहत कई जिलों में लक्ष्य के अनुरूप वेटिंग लिस्ट में योग्य लाभुक नहीं होने के कारण हुई कटौती का फायदा जिले को मिल गया है.
पीएम आवास का लाभ
डीडीसी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले को पूर्व आवंटन से करीब 7 हजार 356 अतिरिक्त पीएम आवास का लाभ लाभुकों को मिलेगा. जानकारी के अनुसार पूर्व में इस योजना के तहत पहले सामान्य कोटि के 77 हजार 637 लाभार्थी को इसका लाभ मिलना था. वहीं अब 6 हजार 229 अतिरिक्त को यह फायदा मिलेगा.
1127 अधिक लोगों को फायदा
इसके अलावे इस योजना के तहत 6 हजार 884 अल्पसंख्यकों की जगह अब एक हजार 127 अधिक लाभुकों को घर मिल पायेगा. बता दें पीएम आवास योजना के तहत अतिरिक्त मिल रहे आवंटन को प्रखंड, पंचायत और लाभुक श्रेणी के तहत बांटा जायेगा. योग्य लाभुक के आभाव में यह जिले के किसी अन्य प्रखंडों में भी हस्तांरित हो सकते है.