समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली समेत अन्य कई गंभीर समाजिक मुद्दे को लेकर रविवार को मानव श्रृंखला बनाया गया. जिसमें जिले के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मानव श्रृंखला में बच्चे, बड़े, महिला और पुरुष सबकी भागीदारी रही. जिले में करीब 732 किलोमीटर की लंबी मानव श्रृंखला बनाई गयी.
जिला मुख्यालय के पटेल मैदान में आयोजित इस श्रृंखला के दौरान बिहार सरकार के योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर समेत विभिन्न विधानसभा के जदयू विधायक शामिल हुए. वहीं, अलग-अलग स्कूलों के बच्चे और जीविका समूह के सदस्यों ने भी कई कार्यक्रमों के माध्यम से जल जीवन हरियाली जैसे मुद्दे पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
मानव श्रृंखला के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती
बता दें कि मानव श्रृंखला को लेकर करीब 35 रूटों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं, भीड़ को देखते हुए मेडिकल स्टॉफ और एम्बुलेंस सेवा को चौकस रहने के निर्देश दिए गए थे. बहरहाल इस मानव श्रृंखला के दौरान बिहार ने एक इतिहास रचा. वहीं, जिले के करीब 15 लाख से ज्यादा लोग इसके गवाह बने.