समस्तीपुर: रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में 7 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा अपनी दादी के साथ चंडाही पोखर में भैंस को नहलाने गया थे. दादी भैंस को नहला रही थी, उसी बीच बच्चे तालाब में नहाने लगे. इसी दौरान अचानक ही गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर बच्चे की मौत हो गई.
ग्रामीणों के आग्रह पर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं
बच्चे की पहचान मोतीपुर गांव निवासी अमरजीत साहनी के 7 वर्षीय बेटे अंकुश कुमार के रूप में की गई है. मुखिया पति रंजीत साहनी ने रोसड़ा थाना को सूचना दी. थाना में पदस्थापित एसआई अशोक सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण और मुखिया पति रंजीत साहनी के आग्रह पर बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया.
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
बाद में मुखिया ने इस मामले में लिखित आवेदन भी दे दिया. बच्चे की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शनिवार ही गांव के लोग मुखिया को पीएम मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सम्मानित करने पर खुशी मना रहे थे. इस हादसे से खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया.