समस्तीपुरः आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा सहित चार पूर्व विधायक बुधवार को समस्तीपुर के एसीजेएम प्रथम कोर्ट में पेश हुए.
ये भी पढ़ेंः चिराग को बड़ा झटका, विधायक राजकुमार ने थामा जेडीयू का दामन
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के साथ-साथ जदयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह, सीपीएम के पूर्व विधायक रामदेव वर्मा, कांग्रेस के पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर और भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शील कुमार राय न्यायालय के समक्ष हाजिर हुए.
जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों को न्यायालय के द्वारा मामले में सफाई पेश करने को कहा गया और 9 अप्रैल को उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
बता दें कि 5 अक्टूबर 2005 को उजियारपुर प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेश प्रसाद रावत के द्वारा संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत उजियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. बुधवार को मामले की सुनवाई समस्तीपुर न्यायालय में हुई.
जेडीयू एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा 'मेरे ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का जो आरोप है, वह पूर्ण रूप से गलत है. मुझे न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है.'