समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है. फाइलेरिया की दवा खाने से 35 स्कूली छात्र बीमार हो गए. सभी छात्रों में बेहोशी, चक्कर और उल्टी के लक्षण मिलने के बाद उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं बच्चों के बीमार होने की सूचना पर परिजन स्कूल पहुंचने लगे. आक्रोशित परिजन हंगामा करने लगे और शिक्षकों से मारपीट करने पर उतारू हो गये.
ये भी पढ़ें: Samastipur News : जहरीली गैस से मजदूर की हुई मौत, चार अस्पताल में भर्ती, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से हुआ हादसा
बेतिया स्कूल में छात्र बीमार: घटना समस्तीपुर के दलसिंह सराय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोकनाथपुर में दवा खाने से दर्जनों छात्र बेहोश हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष डा. अरुण कुमार ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मास ड्रग एडमिस्ट्रेशन योजना के तहत फालेरिया की दवा खिलाई गई थी. इसमें कुछ बच्चों को उल्टी और सिर में दर्द होने लगी.
परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा: बताया जाता है कि विद्यालय के दो छात्र शिवम कुमार और हीरालाल को उल्टी के साथ सिर में दर्द हुई थी. बच्चों के बीमार होने से स्कूल में हड़कंप मच गया. विद्यालय के 30 से 35 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी छात्र स्वस्थ हैं. इधर घटना की सूचना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने विद्यालय के शिक्षक के साथ मारपीट करने पर उतारू दिखे. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस सभी शिक्षकों को सुरक्षित निकाल कर थाना भेज दिया.
"स्कूल में फाइलेरिया की दवा खिलाई गई थी. दो बच्चों को उल्टी और सिर दर्द की शिकायत हुई. दोनों बच्चों के साथ स्कूल के 35 छात्रों को अस्पातल में भर्ती कराया गया. जहां सभी छात्र स्वस्थ हैं." -डा.अरुण कुमार, उपाध्यक्ष, अनुमंडलीय अस्पताल