समस्तीपुरः जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चे को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. जिससे लोगों में पुलिस को लेकर एक बार फिर विश्वास बहाल हुआ है. पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को थाने बुलाकर बच्चा सौंप दिया. सकुशल बच्चा मिल जाने से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं.
ये भी पढ़ेंः DGP ने क्राइम को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
स्कूल से गायब हुआ था बच्चा
जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय राहुल कुमार स्कूल गया था. वह टिफिट के समय मैदान में खेल रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उसे बहलाकर अपने साथ लेकर चले गए. इसकी सूचना घर पर पहुंची तो घर वाले सकते में आ गए. बच्चे के पिता दरभंगा में रहते हैं. जानकारी मिलते ही वो भी घर पहुंचे. फिर थाने जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दिया.
पैसे के लेन-देन का है मामला
मामला दर्ज कर पुलिस तत्परता से बच्चे की तलाश में जुट गई. छानबीन के दौरान घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस बच्चे को सकुशल बरामद कर ली. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि मामले में गोविंद कुमार और विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में पैसे के लेन-देन की बात सामने आ रही है. पुलिस जांच कर रही है.