समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में सत्यनारायण भगवान के पूजा के बाद प्रसाद खाने से 17 लोग बीमार हो गये. सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है. फिलहाल अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में सभी का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में बेड नहीं होने के चलते जमीन पर ही लिटा दिया गया.
ये भी पढ़ें-देखिए नीतीश जी...पंचनामा लिख आपकी पुलिस ने झाड़ा पल्ला, कंधे पर बच्चे का शव लेकर भटकते रहे परिजन
प्रसाद खाने के बाद 17 लोग बीमार: जानकारी के मुताबिक मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के रहने वाले रामनरेश कुमार के घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई थी. जिसमें आसपास के लोगों को प्रसाद खाने को लेकर निमंत्रण दिया गया था. सभी लोग प्रसाद खाने के लिए राम नरेश कुमार के घर पहुंचे थे. राम नरेश कुमार के परिजनों ने सभी लोगों को पूजा के बाद सत्यनारायण भगवान का प्रसाद दिया. जिसे खाने के बाद उल्टी दस्त और बुखार होने की समस्या उत्पन्न हो गई.
सदर अस्तपताल में सभी का चल रहा इलाज: स्थानीय स्तर पर सभी लोगों को उपचार के लिए ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने सभी लोगों का इलाज शुरू कर दिया है. बीमार लोगों में विभा कुमारी, चिंता देवी, कंचन कुमारी, विभा कुमारी, अनिता कुमारी, आकांक्षा कुमारी का सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में इलाज चल रहा था.
सभी की हालत सामान्य: डॉक्टर के अनुसार सभी की स्थिति सामान्य है. वहीं, इस घटना के संबंध में पूजा करने वाले व्यक्ति राम नरेश कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह दूध, शक्कर, चीनी, केला, सुज्जी डालकर प्रसाद बनाये थे. पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं और सभी का इलाज आपातकालीन वार्ड में चल रहा है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक ये नहीं बताया कि इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को नीचे क्यों लिटाकर इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-परिजन का दाह संस्कार कर लौट रहे बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 50 से अधिक लोग घायल