सहरसा: बिहार के सहरसा (crime in saharsa) एक युवक को देररात को गोली मारकर जख्मी कर दिया. युवक के पेट में गोली लगी है. जिसके बाद घायल युवक को मृत समझकर गोलीबारी के आरोपी सभी युवक फरार हो गए. घटना सौर बाजार थाना क्षेत्र के रौता गांव की है. थोड़ी देर बाद युवक को होश आया. 2 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क पर पहुंचे. जहां से टेंपू पर सौर बाजार थाना पहुंचे. जहां नियुक्त चौकीदार ने उन्हें सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घायल पीड़ित युवक रणवीर कुमार राम है.
ये भी पढ़ें : सहरसा में चोरी की वारदात बढ़ी, प्रशासन के लिए चुनौती बने चोर
दिनभर सहरसा और मधेपुरा घुमाया : घायल युवक ने बकाया कि मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया पंचायत के गढ़िया गांव का रहने वाला दीपक कुमार और उसके 2-3 साथी उनके गांव पहुंचे. जहां कमलजड़ी टोले के निकट से उन लोगों ने जबरन उन्हें कार से अपहरण कर लिया. फिर दिनभर में सहरसा और मधेपुरा के इलाके में घूमता रहा. उन्हें खाना पीना भी नहीं दिया गया. सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रौता गांव के निकट स्थित किसी चिमनी भट्ठा के निकट ले गया. यहां उन पर दबाव डालकर 25 हजार रुपए की मांग की गई.
पुलिस छानबीन में जुटी : घटना के संबंध में बताया कि दीपक दोनों महाराष्ट्र में एक मालिक के पास काम करते हैं. ऐसे में उन्होंने फोन कर मालिक से 25 हजार रुपए मंगवाया है. वह रुपए दीपक ले लिया. जिसके बाद देर रात 3 बजे दीपक और उनके मित्र ने उनके ऊपर गोली चला दी. गोली उनके पेट में लगी. जिसके बाद उन्हें मरा हुआ समझकर वे लोग फरार हो गए. पुलिस छानबीन में जुट गई है.