सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) में महिषी थाना क्षेत्र के लखनी गांव में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. मृतक की पहचान लखनी के वार्ड नंबर 3 निवासी रंधीर यादव के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: Saharsa Crime: दो पक्षों में हिंसक झड़प का वीडियो वायरल, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर
कुछ महीने पहले ही पंजाब से आया था युवक
बताया जाता है कि रंधीर पंजाब (Punjab) से कुछ ही महीने पहले घर आया था. अपराधियों से किसी बात को लेकर उसका विवाद चल रहा था. परिजनों का आरोप है कि गुरुवार को आरोपी अंकित चौधरी ने उसे बुलाकर मध्य विद्यालय लखनी के प्रांगण में ले गया. जहां उन दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसी दौरान आरोपी ने उसे सिर में गोली मार दी.
अस्पताल ले जाने के क्रम में तोड़ा दम
मामले की सूचना मिलते ही परिजन लखनी मध्य विद्यालय पहुंचे. घायल रंधीर को लेकर वे अस्पताल रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही रंधीर ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि की.
फर्द बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष राजमणी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मृतक के परिजनों से फर्द बयान लेकर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: सहरसा: कोरोना काल में गरीबों के बीच बांटने के लिए आया सड़ा चावल
शहर में बढ़े आपराधिक वारदात
बता दें कि जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के धम्सेना मे युवक मंजय कुमार यादव को अपराधियों ने गोली मारी दी. गोली से जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली गर्दन में लगी है. जख्मी की हालत गंभीर बताई जाती हैं. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.
वहीं, सोनवर्षाराज-बनमा सड़क मार्ग पर बुधवार को दिनदहाड़े बादशाहनगर पुल के समीप बदमाशों ने ड्यूटी पर जा रहे एक मार्केटिग एजेंट को लूट लिया. बदमाशों ने उससे एक टैब, मोबाइल तथा 2500 रूपये नकदी लूट लिये.