सहरसा: बिहार के सहरसा में छठ घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व अधिकारी अग्रेतर कार्यवाही में जुटे हैं.
कैसे घटी घटनाः घटना सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत ओकाही पंचायत के दोरमा साहू टोला की है. मृतक का नाम मनीष कुमार बताया गया है. घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि मनीष कुमार परिवार के साथ छठ घाट पर आया था. अर्घ्य देने के बाद स्नान करने पोखर में गया. काफी देर होने के बाद जब पानी से बाहर नहीं निकला तो लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. उसके बाद 5 युवक पोखर में घुसकर उसको बाहर निकाला. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
"अप्रिय घटना घटी है. बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, उसके बाद जो जिला प्रशासन का मुआवजा का प्रावधान होगा वो दिलवाया जाएगा."- नवीन कुमार, राजस्व पदाधिकारी
छठ घाट पर प्रशासन की लापरवाहीः स्थानीय जनप्रतिनिधि अरुण यादव ने बताया कि छठ पर्व मनाने के क्रम में पोखर में स्नान करने गया था. इसी क्रम में डूबने से मौत हो गयी. उन्होंने छठघाट पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षात्मक उपाय नहीं करने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी छठ घाट पर कोई भी विधि व्यवस्था नाम की चीज नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शवा का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.