सहरसा: बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार इस पर लगाम लगाने के तमाम उपाय कर रही है. जगह-जगह ब्लैक स्पॉट को चिह्नित भी किया जा रहा है. लेकिन हादसों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला सहरसा जिले से सामने आ रहा है. जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पूलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान पिता भूपेंद्र साह के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है. मृतक छोटू छोटू सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थान अंतर्गत सोहा गांव वार्ड नं 3 का रहने वाला था.
घटनास्थल पर ही मौत: वहीं मृतक के परिजन विनोद साह ने बताया कि सोमवार को छोटू कुमार बाइक से अपने घर से अपने ननिहाल जा रहा था. जहां बिहरा थानां अंतर्गत बसिया घाट के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा परिजन को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को लेकर सदर अस्पताल क लिए निकल पड़े.
"घटना की सूचना मिली है. स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से युवक की मौत हो गई. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही फरार आरोपी वाहन चालक को भी गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है." - रोशन कुमार, बिहरा थानां अध्य्क्ष.
इसे भी पढ़े- सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत