सहरसा: बिहार के सहरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत (Road Accident in Saharsa) हो गई है. कल शाम को बाइक से 23 वर्षीय युवक होली के मौके पर अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसके बाद मौत की खबर सुनते ही युवक परिवार में कोहराम मच गया. घटना सहरसा जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र के कांप गांव स्थित स्कूल के पास की बताई जा रही है. मृतक का नाम अमित कुमार है जो मधेपुरा जिले के सुखासन गांव का रहने वाला था. युवक की शादी बीते 16 फरवरी को सौरबाजार थानां क्षेत्र के कांप गांव वार्ड नं 4 में हुआ थी.
पढ़ें-सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
हाली पर जा रहा ता ससुराल: मंगलवार की देर शाम युवक बाइक से होली को लेकर अपने ससुराल कांप गांव जा रहा था. उसी दौरान युवक रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. जिसके बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई. वहीं परिजन अशोक शर्मा की माने तो युवक होली खेलने अपने गांव सुखासन से ससुराल आ रहा था. ससुराल आने से पहले थोड़े दूर पर ही दुर्घटना हो गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि आपका दामाद का दुर्घटना का शिकार हो गया है.
"युवक होली खेलने अपने गांव सुखासन से ससुराल आ रहा था. ससुराल आने से पहले थोड़े दूर पर ही दुर्घटना हो गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि आपका दामाद का दुर्घटना का शिकार हो गया है."- अशोक शर्मा, परिजन
अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत: स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना युवक के ससुराल वालो को दी. जिसके बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे और अपने दामाद को गाड़ी से सौरबाजार पीएचसी ले गए. जहां डॉक्टर ने जख्मी की हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में युवक की मौत हो गई. घटना से दोनों घरों में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.