सहरसा: इन दिनों बिहार के सहरसा (Crime In Saharsa) जिले में भी अपराधियों का मनोबल चरम पर है. आए दिन गोलीबारी की घटनाएं लगातार घट रही है. अपराधी पुलिस के सामने ही गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. वहीं इस बार मूर्ति विसर्जन के दौरान 18 वर्षीय युवक को गोली मारकर घायल (Criminal Shot Young Man) कर दिया गया है. घटना में घायल युवक की पहचान घोघसम वार्ड संख्या एक निवासी इंदल यादव के पुत्र कंकल कुमार के रूप में की गई है.
मामला कनरिया ओपी अंतर्गत घोघसम घाट का है. बताया जा रहा है कि पूष पूर्णिमा के मौके पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया गया था. मेले में देवी की प्रतिमा बनाई गई थी. गांव के लड़के प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान राजनपुर बाजार से घर लौट रहे कंकल यादव को सिर में गोली मार दी गई. परिजनों ने बताया कि अपराधी एक बगीचे के बगल में पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे. जब कंकन यादव वहां से गुजरा, तो फायरिंग करना शुरू कर दी गई.
इसे भी पढ़ें: नालंदा: नवनिर्वाचित मुखिया के घर पर फायरिंग, बाल-बाल बचे परिजन
परिजनों को सूचना मिलते ही घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने पुरानी रंजिश में गोली मारने की बात कही है. साथ ही गोली मारने वालों की पहचान गांधी यादव और साहब यादव के रूप में की है.
ये भी पढ़ें: Crime in Patna: चेन स्नैचर से कुख्यात बने पंकज ने ज्वेलरी शॉप में की थी गोलीबारी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP