सहरसा: देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए एक बार फिर पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरूआत की गई है. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रैल को यह अभियान शुरू हुआ. यह 11 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी.
हर चक्र में पोलियो की खुराक आवश्यक
रविवार को डीएम डॉ शैलजा शर्मा ने सदर अस्पताल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो उन्मूलन अभियान का उद्घाटन किया. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक लोग अपने शून्य से पांच साल तक के बच्चों को निश्चित रूप से हर चक्र में पोलियो की खुराक दें. हर चक्र में दवा पिलाने से ही पोलियो के विषाणु देश के वातावरण से समाप्त होंगे.
लोगों से की जा रही अपील
पोलियो से देश आज भी परेशान है. विकलांगता का मुख्य कारण भी इसी के विषाणु हैं. इसीलिए इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार अभियान चला रही है. बार-बार लोगों से भी इस बाबत अपील की जा रही है.