ETV Bharat / state

बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी, सदमे में पूरा परिवार - बेटी की डोली उठने से पहले उठी मां की अर्थी

सहरसा में एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बेटी की बारात के दिन ही मां की मौत हो गई. शादी का पूरी तैयारी चल रही थी, इसी दौरान मां काम में व्यस्त थी और अचानक बिजली के तार में सट गई. पढ़ें पूरी खबर...

x
x
author img

By

Published : May 13, 2022, 3:14 PM IST

सहरसाः रात के 8 बजे जिस घर में बेटी की शादी के लिए बारात पहुंचने वाली थी. वहीं, दोपहर के 3 बजे बिजली के करंट लगने से मां की दर्दनाक मौत (Woman died by electric current in saharsa) हो गई. आंगन में गूंज रही परिजनों की किलकारी चीख-पुकार में तब्दील हो गई. हाथों में लगी मेहंदी और लाल जोड़े में सजी बेटी रोते हुए मां के शव से लिपट गई. घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र (Basnahi police station) के वार्ड नंबर 3 की है. मां की मौत के बाद बेटी की शादी को रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः सिवान: बिजली का करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, बेटा घायल

आज ही आने वाली थी बारातः बताया जाता है कि बसनही थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रभास यादव की 45 वर्षीय पत्नी रीता देवी की मौत उनके ही घर में चापाकल के निकट बिजली तार से सट जाने के कारण हो गई. आज ही उनके घर में सबसे बड़ी बेटी 21 वर्षीय सोनी कुमारी की शादी थी. जहां रात के 8 बजे जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कबेला गांव निवासी हरि बल्लभ यादव के पुत्र अनुपम प्रकाश दूल्हा बनकर पहुंचने वाले थे. सुबह से ही बारात में शामिल होने वाले लोगों के लिए नाश्ता और भोजन की भी तैयारी शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान अचानक 3 बजे दोपहर में ये हादसा हुआ.

शिक्षक दामाद बनते नहीं देख पाई मां:- मृतक रीता के पीड़ित पति ने फूट फूट कर बताया कि उन्हें चार बच्चे हैं. जिसमें सबसे बड़ी सोनी 21 वर्ष की है. उससे छोटी पूजा 12 साल की और 15 साल का पुत्र नेहाल और 9 साल का पुत्र विशाल है. वे किसान हैं. उनकी पत्नी का सपना था कि उनका दामाद नौकरी पेशा हो. ऐसे में 8 लाख रुपये का उपहार देकर बीएड पास अनुपम प्रकाश से बेटी की शादी तय की. पत्नी की इच्छा थी कि बेटी की शादी धूमधाम से हो. मेरी पत्नी का सपना अधूरा रह गया.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Purnea: बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत नाजुक

शादी कर दी गई कैंसिल :- बता दें कि इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने बेटी सोनी की शादी करने से इनकार कर दिया. दोनों गांव में शादी को लेकर की गई सभी तैयारी धरी की धरी रह गई. सगी मां की मौत हुई थी. जिसके कारण शादी को रोकना आवश्यक हो गया. अब मातम खत्म होने के बाद फिर से सोनी के हाथों में मेहंदी लगाने की बात कही जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसाः रात के 8 बजे जिस घर में बेटी की शादी के लिए बारात पहुंचने वाली थी. वहीं, दोपहर के 3 बजे बिजली के करंट लगने से मां की दर्दनाक मौत (Woman died by electric current in saharsa) हो गई. आंगन में गूंज रही परिजनों की किलकारी चीख-पुकार में तब्दील हो गई. हाथों में लगी मेहंदी और लाल जोड़े में सजी बेटी रोते हुए मां के शव से लिपट गई. घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र (Basnahi police station) के वार्ड नंबर 3 की है. मां की मौत के बाद बेटी की शादी को रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः सिवान: बिजली का करंट लगने से पति-पत्नी की मौत, बेटा घायल

आज ही आने वाली थी बारातः बताया जाता है कि बसनही थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रभास यादव की 45 वर्षीय पत्नी रीता देवी की मौत उनके ही घर में चापाकल के निकट बिजली तार से सट जाने के कारण हो गई. आज ही उनके घर में सबसे बड़ी बेटी 21 वर्षीय सोनी कुमारी की शादी थी. जहां रात के 8 बजे जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कबेला गांव निवासी हरि बल्लभ यादव के पुत्र अनुपम प्रकाश दूल्हा बनकर पहुंचने वाले थे. सुबह से ही बारात में शामिल होने वाले लोगों के लिए नाश्ता और भोजन की भी तैयारी शुरू कर दी गई थी. इसी दौरान अचानक 3 बजे दोपहर में ये हादसा हुआ.

शिक्षक दामाद बनते नहीं देख पाई मां:- मृतक रीता के पीड़ित पति ने फूट फूट कर बताया कि उन्हें चार बच्चे हैं. जिसमें सबसे बड़ी सोनी 21 वर्ष की है. उससे छोटी पूजा 12 साल की और 15 साल का पुत्र नेहाल और 9 साल का पुत्र विशाल है. वे किसान हैं. उनकी पत्नी का सपना था कि उनका दामाद नौकरी पेशा हो. ऐसे में 8 लाख रुपये का उपहार देकर बीएड पास अनुपम प्रकाश से बेटी की शादी तय की. पत्नी की इच्छा थी कि बेटी की शादी धूमधाम से हो. मेरी पत्नी का सपना अधूरा रह गया.
ये भी पढ़ें- Road Accident in Purnea: बहन से मिलकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्त की हालत नाजुक

शादी कर दी गई कैंसिल :- बता दें कि इस दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने बेटी सोनी की शादी करने से इनकार कर दिया. दोनों गांव में शादी को लेकर की गई सभी तैयारी धरी की धरी रह गई. सगी मां की मौत हुई थी. जिसके कारण शादी को रोकना आवश्यक हो गया. अब मातम खत्म होने के बाद फिर से सोनी के हाथों में मेहंदी लगाने की बात कही जा रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.