सहरसा: बिहार में बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है. जिले के महिषी प्रखंड के हालात इतने खराब हैं कि दर्जनों जगह पर सड़क संपर्क पूरी तरीके से टूट चुका है. वहीं, कोसी का पानी सड़कों के ऊपर से गुजर रहा है. जिस वजह से कई पंचायतों के लाखों की आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.
नेपाल की तरफ से पानी आने के कारण बुधवार सुबह से ही कोसी नदी का लेवल काफी तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है. कुछ ही घंटों में कई गांव डूब गए हैं. इसके अलावा सहरसा के नवहट्टा प्रखंड के वकुनिया पंचायत के पतराहा गांव में पानी में घर और खेत डूब चुके हैं.
- सहरसा-मानसी रेलखंड पर संकट के बादल, घरों में घुसा बाढ़ का पानी.
- सहरसा के पतराहा गांव के लोगों को मदद का इंतजार.
- सहरसा के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों की बढ़ी परेशानी.
- सहरसा के बनमाइटहरी प्रखंड के इटहरी पंचायत के लखमिनिया पोस्ट में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावना.