सहरसा : बिहार के सहरसा में बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधिकार मार्च निकाला. ग्रामीणों ने इस दौरान नारा लगाया कि सरकार करे दो हजार, नहीं तो होगा तकरार. वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर पंचगछिया ग्राम पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में अधिकार मार्च निकाला गया. यह मार्च पंचायत सरकार भवन से निकल कर बिहरा बाजार में जाकर खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें : Sitamarhi News: वृद्धा पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने किया प्रदर्शन, 400 की जगह 3 हजार हो पेंशन
अधिकार मार्च में बुजुर्ग और युवा सभी शामिल : पंचगछिया ग्राम पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में निकले गए अधिकार मार्च में बड़ी संख्या में महिला, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए. सभी के हाथों में मांगों के समर्थन में लिखी गई नारे की तख्तियां थी. सभी अधिकार मार्च में एक ही मांग कर रहे थे कि भारत के अन्य राज्यों के पेंशन की भांति बिहार के बुजुर्गों को भी पेंशन दें. इसी मांग के समर्थन में अधिकार मार्च निकाल कर सरकार के वर्तमान पेंशन योजना का विरोध करते हुए नई पेंशन योजना लागू करने की लोगों ने मांग की.
तेजस्वी यादव को याद दिलाई चुनावी घोषणा : इस मार्च के दौरान मुखिया ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उनकी चुनावी घोषणा की याद दिलाते हुए कहा कि आपने स्वयं कहा था कि वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाई जाएगी और 400 की जगह दो हजार रुपया दिया जाएगा. इन्होंने सीएम और डिप्टी सीएम से आग्रह किया कि आप अन्य राज्यों की भांति बिहार में भी बुजुर्गों के पेंशन की राशि को बढ़ाने की कृपा करें. वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रखण्ड से राज्य स्तर तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.