सहरसा: जिले के नया बाजार स्थित साईं डिजिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक एवं उनके एक कर्मी पर नशा खिलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिए जाने का शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई है (Ultrasound operator raped nurse in Saharsa). शिकायत पर हेड क्वार्टर डीएसपी एजाज हासिम मानी और महिला थाना अध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने गुरुवार की देर शाम अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचकर जांच पड़ताल की. जब वे सेंटर पर पहुंचे थे तब वहां कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. बिना जांच किये ही पुलिस अधिकारी वापस लौट गए.
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में रक्षक बना भक्षक, चौकीदार ने की गर्भवती महिला के साथ छेड़खानी
क्या लगा है आरोप: पीड़िता ने बताया कि वे साईं डिजिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर की महिला कर्मी है. सेंटर का मालिक जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचगछिया गांव का संजीव सिंह है. अल्ट्रासाउंड में कार्यरत सहरसा बस्ती निवासी डॉ मो अब्दुल हसन ने बीते साल 2021 के नवंबर में धोखे से नशा का टेबलेट खिलाकर बलात्कार किया. साथ ही उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. हाेश आने के बाद पूछताछ करने पर अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक संजीव सिंह ने वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर चुप करा दिया.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में लड़की भगाने के आरोप में शख्स की पिटाई, पंचायत ने सुनाया फैसला
अल्ट्रासाउंड सेंटर पर होता है लिंग परीक्षण: महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लिंग परीक्षण भी किया जाता है. सेंटर संचालक ने उन्हें धमकी देकर बताया कि इस सेंटर पर जो भी स्टाफ काम करता है, उसका वीडियो बनाकर रख लिया जाता है. ताकि सेंटर पर हो रहे लिंग परीक्षण की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पाए. महिला ने आराेप लगाये कि उसे धमकी देकर लगातार 38 दिन तक उनके साथ बलात्कार किया जाता रहा. वीडियो का भय दिखाकर उसके पति को भी उसके विरुद्ध करवा दिया.
इसे भी पढ़ेंः डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले निलंबित थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त, एक्शन में शिवदीप लांडे
जिसके बाद लगातार उसके अत्याचार किया जा रहा था. अत्याचार से तंग होकर उन्होंने सदर थाना पहुंचकर अपनी फरियाद दर्ज कराने पहुंची. जहां से उसे महिला थाना जाने काे कहा गया. जिसकी सूचना संचालक को भी मिली. जिसके बाद संचालक, उनका भाई राजीव सिंह, उनकी पत्नी नीतू सिंह सहित अन्य कर्मी उनके घर पर पहुंचकर धमकी दी. जिसके बाद वह महिला थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवायी.
"एक महिला ने अल्ट्रासाउंड संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. हेड क्वार्टर डीएसपी द्वारा जांच की गई है. आरोपी फरार हैं, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी"-प्रेमलता भूपाश्री, महिला थाना अध्यक्ष