ETV Bharat / state

सहरसा में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, 2 की स्थिति गंभीर

एक बार फिर शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग अभी भी गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर....

जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत
जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 24, 2022, 10:15 AM IST

Updated : May 24, 2022, 2:00 PM IST

सहरसा/मधेपुरा: कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन हकीकत कुछ और है. यही वजह है कि जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र (Chausa Police Station) के घोसई गांव का है. जहां शराब पीने के बाद संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत (Two People Suspicious Death In Saharsa) हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

चार लोगों ने मिलकर पी थी शराबः बताया जाता है कि सौरबाजार प्रखंड के रामपुर गांव के रहने वाले मानस कुमार बीती रात मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के धोसई गांव अपने ससुराल गया था. जहां उसने अपने साढ़ू-साले और गांव के ही एक व्यक्ति के साथ कुछ खाया-पिया था. जिसके बाद सभी की तबीयत खराब होने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद मानस कुमार को सहरसा के एक निजी अस्पताल में परिजन द्वारा भर्ती कराया गया. जहां मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया.

तबीयत बिगड़ने के बाद दो लोगों की मौतः वहीं, एक अन्य व्यक्ति प्रभास कुमार फिलहाल भागलपुर जिले के निजी अस्पताल में इलाजरत है. जबकि सहरसा सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले मानस कुमार के साढ़ू आलोक कुमार और एक व्यक्ति गोलू कुमार की मौत हो गई. आलोक कुमार की मौत के बाद सहरसा लाकर आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिससे उनकी मेडिकल जांच भी नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, प्रशासन ने की पुष्टि

शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहींः हालांकि शराब पीने के बाद इन दो लोगों की मौत और दो की अस्पताल में भर्ती होने की कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जिस घर में यह घटना हुई है, उनके परिजन का एक वीडियो सामने आया है. उसमें वो स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि चारों लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. जिसके बाद सभी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और दो लोगों की मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सहरसा/मधेपुरा: कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन हकीकत कुछ और है. यही वजह है कि जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र (Chausa Police Station) के घोसई गांव का है. जहां शराब पीने के बाद संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत (Two People Suspicious Death In Saharsa) हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि जहरीली शराब पीने से मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

चार लोगों ने मिलकर पी थी शराबः बताया जाता है कि सौरबाजार प्रखंड के रामपुर गांव के रहने वाले मानस कुमार बीती रात मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के धोसई गांव अपने ससुराल गया था. जहां उसने अपने साढ़ू-साले और गांव के ही एक व्यक्ति के साथ कुछ खाया-पिया था. जिसके बाद सभी की तबीयत खराब होने लगी. तबीयत बिगड़ने के बाद मानस कुमार को सहरसा के एक निजी अस्पताल में परिजन द्वारा भर्ती कराया गया. जहां मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया.

तबीयत बिगड़ने के बाद दो लोगों की मौतः वहीं, एक अन्य व्यक्ति प्रभास कुमार फिलहाल भागलपुर जिले के निजी अस्पताल में इलाजरत है. जबकि सहरसा सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले मानस कुमार के साढ़ू आलोक कुमार और एक व्यक्ति गोलू कुमार की मौत हो गई. आलोक कुमार की मौत के बाद सहरसा लाकर आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. जिससे उनकी मेडिकल जांच भी नहीं हो सकी.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, प्रशासन ने की पुष्टि

शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहींः हालांकि शराब पीने के बाद इन दो लोगों की मौत और दो की अस्पताल में भर्ती होने की कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जिस घर में यह घटना हुई है, उनके परिजन का एक वीडियो सामने आया है. उसमें वो स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि चारों लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. जिसके बाद सभी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और दो लोगों की मौत हो गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 24, 2022, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.