ETV Bharat / state

सहरसा: 20 लीटर कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस को देख सरगना बाइक से हुआ फरार - Two arrested with cough syrup in Saharsa

सहरसा में 20 लीटर कफ सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. इनका सरगना बाइक से फरार हो गया. दरभंगा से बस में कफ सिरप लेकर पहुंचा था. सदर थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी थी.

कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार
कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:08 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में 20 लीटर कफ सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. इनका सरगना बाइक से फरार हो गया. दरभंगा से बस में कफ सिरप लेकर पहुंचा था. सदर थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी थी. पुलिस की सक्रियता को देखकर सरगना फरार होने में कामयाब रहे. पकड़ाये दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है कि कहां से कफ सिरप खरीदा है.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में ब्लेड मारकर झोले से 12 हजार उड़ाए, समाहरणालय के सामने वारदात

दरभंगा से लाया कफ सिरपः पुलिस गिरफ्त में आए कारोबारी स्थानीय हकपाड़ा, वार्ड नम्बर-12 निवासी गणेश मुखिया के पुत्र चंदन मुखिया और सीताराम मुखिया के पुत्र किशोर मुखिया है. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि स्थानीय कहरा कुटी के निकट दो युवक दरभंगा से आयी बस से उतरे थे. इनमें से एक के पास बैग था. जबकि दूसरे के पास झोला था. जिन्हें खदेड़कर कर पकड़ा गया. उनके बैग व झोले से कुल 200 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में शिक्षिका ने वार्ड सदस्य को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पूछताछ किए जाने पर दोनों कारोबारी ने बताया कि कफ सिरफ की खेप हकपाड़ा, वार्ड संख्या-12 निवासी उपेंद्र साह के पुत्र गांगो साह ने मंगवाया था. उन्होंने मोटी रकम देने का प्रलोभन देकर दरभंगा से कफ सिरप लाने के लिए भेजा था. बस से उतरते वक्त वे उनदोनों को बाइक से लेने आया था, लेकिन पुलिस को देखकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि मामले में फरार सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी.

सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में 20 लीटर कफ सिरप के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. इनका सरगना बाइक से फरार हो गया. दरभंगा से बस में कफ सिरप लेकर पहुंचा था. सदर थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी थी. पुलिस की सक्रियता को देखकर सरगना फरार होने में कामयाब रहे. पकड़ाये दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है कि कहां से कफ सिरप खरीदा है.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में ब्लेड मारकर झोले से 12 हजार उड़ाए, समाहरणालय के सामने वारदात

दरभंगा से लाया कफ सिरपः पुलिस गिरफ्त में आए कारोबारी स्थानीय हकपाड़ा, वार्ड नम्बर-12 निवासी गणेश मुखिया के पुत्र चंदन मुखिया और सीताराम मुखिया के पुत्र किशोर मुखिया है. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि स्थानीय कहरा कुटी के निकट दो युवक दरभंगा से आयी बस से उतरे थे. इनमें से एक के पास बैग था. जबकि दूसरे के पास झोला था. जिन्हें खदेड़कर कर पकड़ा गया. उनके बैग व झोले से कुल 200 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में शिक्षिका ने वार्ड सदस्य को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पूछताछ किए जाने पर दोनों कारोबारी ने बताया कि कफ सिरफ की खेप हकपाड़ा, वार्ड संख्या-12 निवासी उपेंद्र साह के पुत्र गांगो साह ने मंगवाया था. उन्होंने मोटी रकम देने का प्रलोभन देकर दरभंगा से कफ सिरप लाने के लिए भेजा था. बस से उतरते वक्त वे उनदोनों को बाइक से लेने आया था, लेकिन पुलिस को देखकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि मामले में फरार सरगना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.