सहरसा: बिहार के सहरसा में तीन युवक को गिरफ्तार (Three Youths Arrested In Saharsa) किया गया है. सदर थाना गस्ती पुलिस को देख बाइक लेकर भाग रहे तीन अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. स्थानीय मीर टोला स्थित पेट्रोल पंप के निकट से गिरफ्तार तीनों अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल और उसके तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती द्वारा एक बाइक पर सवार तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें- नवादा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
3 युवक गिरफ्तार : सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया जिनकी तलाशी लिए जाने पर उनके पास से एक देसी पिस्टल और उसके तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है. गिरफ्तार अपराधी में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के बलुआहा गांव निवासी संजय यादव का पुत्र सौरभ कुमार उर्फ सौरव डिसूजा है.
हथियार और कारतूस बरामद : सदर थाना क्षेत्र के भर्राही गांव, वार्ड नंबर- 5 निवासी विजय यादव के पुत्र आशीष कुमार और सदर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, वार्ड नंबर- 30 निवासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने युवको की बाइक भी जब्त कर ली है.