सहरसा: लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में नामांकन से पहले सहरसा में उक्त बयान देकर पप्पू यादव ने बिहार की सियासी हलचल बढ़ा दी है.
दरअसल, महागठबंधन द्वारा घोषित प्रत्याशी शरद यादव के बुधवार के बयान जिसमें उन्होंने बिहार में दो तिहाई सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया था. इस बाबत सवाल किया गया तो पप्पू यादव ने कहा कि आप यह सवाल कांग्रेसियों से पूछिये, उन्होंने केंडिडेट की घोषणा की है. कांग्रेस द्वारा लिस्ट रिलीज कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि यह बदले की साजिश है. यहां अहंकार की लड़ाई चल रही है. मैं यहां का सांसद हूं और हमें ही खत्म करने, समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बयान दिए हैं वो लोग ही साजिश का हिस्सा है. पप्पू यादव को खत्म कर कांग्रेसी अपने अहंकार को बुलंद करना चाहते हैं.
उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि पहले इन लोगों ने लालू यादव को जेल भेजा और अब पप्पू यादव को खत्म करने की साजिश में लगे हैं. इन लोगों ने ही लालू को फांसी होना चाहिये यह कहा था. कांग्रेस महागठबंधन को जिताने के लिए नहीं पप्पू यादव को हराने के लिए आई है.