सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद प्रत्याशी जफर आलम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने दूसरी बार सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी लालू यादव को इनलोगों ने जेल भेजवाने का काम किया है.
तेजस्वी यादव की चुनावी सभा
जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आप हमारे मालिक है. आपसे हमें ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि लालूजी की कोई बड़ी ताकत है तो वो जनता है. फैसला आपलोगों को करना है. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो इस बाढ़ की त्रासदी में राजधानीवासियों का नहीं हो सके वो बिहार का क्या होगा. उन्होंने राजद प्रत्याशी जफर आलम को भारी मतों से वोट देकर जिताने की अपील की.
सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम
बता दें कि सलखुआ प्रखंड के महंत मिठठु दास उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जनसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये है. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. दरअसल रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा में जमकर कुर्सियां चलीं. दरअसल एक युवक उन्हें माला पहनना चाहता था. जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे मंच से नीचे उतार दिया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया.
राजद प्रत्याशी को वोट देने की अपील
दरअसल सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव राजद के लिये प्रतिष्ठा का सीट बना है और यही वजह है पार्टी ने अपने प्रत्याशी की जीत के लिये पूरी ताकत झोंक दी है. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राजद का सामना एनडीए प्रत्याशी अरूण यादव से हैं. बता दें कि 21 अक्टूबर को चुनाव है. 24 अक्टूबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे.