ETV Bharat / state

Caste Census In Bihar: तेजस्वी का बीजेपी को चैलेंज-'गड़बड़ी है तो केंद्र अपने स्तर से करा ले जातीय गणना'

कोशी क्षेत्र कभी लालू यादव का गढ़ हुआ करता था. आज तेजस्वी यादव ने कोशी क्षेत्र के प्रमंडलीय मुख्यालय में राज्यस्तरीय कार्यक्रम किया. राज्यस्तरीय युवाओं कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम के बहाने चुनावी दौरा का शंखनाद कर विरोधियों की बेचैनी बढ़ा दी. इसी जगह से तेजस्वी ने जातीय गणना रिपोर्ट को गलत कहने वालों को भाजपा से जातीय गणना करवा लेने का चैलेंज दिया. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2023, 8:55 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 10:52 PM IST

तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री.

सहरसा: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है. भाजपा और एनडीए के नेता आंकड़ों के सही होने पर सवाल उठा रहे हैं. महागठबंधन के नेता इस पर पलटवार कर रहे हैं. आज रविवार 8 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सहरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा गड़बड़ी है तो केंद्र अपने स्तर से जातीय गणना कर ले.

इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'


"आज बिहार देश का पहला राज्य है जिसके पास अपनी आबादी का डाटा और आंकड़ा हो गया है. यह देश में किसी राज्य के पास नहीं है. यदि आंकड़ों को लेकर भाजपा को आपत्ति है तो केंद्र में आपकी सरकार है, गणना करवाकर गलत को सही करवा लें. जातीय गणना का उद्देश्य जातियों के बीच खाई बढ़ाना नहीं, पाटना है. सभी को उनके हक के अनुरूप सुविधा देकर आगे बढ़ाना है."- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

तेजस्वी के काफिले पर फूलों की बारिशः सहरसा के प्रेक्षागृह में आयोजित युवा राजद के कार्यक्रम में शिरकत करने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे थे. स्थानीय परिसदन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर ढोल नगाड़े पर कार्यकर्ता नाच रहे थे. दर्जनों जेसीबी से डिप्टी सीएम के काफिले पर फूलों की बारिश की जा रही थी. इस दौरान आंगनबाडी सेविका सहायिका ने उन्हें घेरने का प्रयास किया पर वहां मौजूद पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया.

मिथिला परंपरा के अनुसार तेजस्वी का स्वागतः प्रेक्षागृह पहुंच कर डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मिथिला परम्परा के अनुरूप पाग चादर एवं चांदी का मुकुट पहना कर युवा राजद ने सम्मानित किया. मौके पर तेजस्वी ने अपने भाषण में जातीय गणना को सही ठहराया. उन्होंने इस पर आपत्ति करने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए चुनौती दिया कि यदि आपत्ति है तो केंद्र में आपकी सरकार है गणना करवाकर गलत को सही करवा लें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जातीय गणना का उद्देश्य जातियों के बीच खाई बढ़ाना नही पाटना है. सभी को उनके हक के अनुरूप सुविधा देकर आगे बढ़ाना है.

चिराग पर कसा तंजः तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी को छोड़ती है. एक पार्टी को दो पार्टी बना दी. वहीं घर भी छीन लिया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इनके पास घर है क्या? वही उन्होंने कहा कि चिराग केंद्र का टीटीएम करता है जिससे उनको सुरक्षा बढ़ा दी जाय. एनडीए पर कटाक्ष करते हुए अपनी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को मजबूती से संगठन को आगे बढ़ाते हुए आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करवाने का टिप्स भी दिए.

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: जदयू के सांसद और महासचिव ने जाति गणना के आंकड़ों को बताया गलत, नीतीश के सामने रखी ये मांग

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप

तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री.

सहरसा: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है. भाजपा और एनडीए के नेता आंकड़ों के सही होने पर सवाल उठा रहे हैं. महागठबंधन के नेता इस पर पलटवार कर रहे हैं. आज रविवार 8 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सहरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा गड़बड़ी है तो केंद्र अपने स्तर से जातीय गणना कर ले.

इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'


"आज बिहार देश का पहला राज्य है जिसके पास अपनी आबादी का डाटा और आंकड़ा हो गया है. यह देश में किसी राज्य के पास नहीं है. यदि आंकड़ों को लेकर भाजपा को आपत्ति है तो केंद्र में आपकी सरकार है, गणना करवाकर गलत को सही करवा लें. जातीय गणना का उद्देश्य जातियों के बीच खाई बढ़ाना नहीं, पाटना है. सभी को उनके हक के अनुरूप सुविधा देकर आगे बढ़ाना है."- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री

तेजस्वी के काफिले पर फूलों की बारिशः सहरसा के प्रेक्षागृह में आयोजित युवा राजद के कार्यक्रम में शिरकत करने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे थे. स्थानीय परिसदन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर ढोल नगाड़े पर कार्यकर्ता नाच रहे थे. दर्जनों जेसीबी से डिप्टी सीएम के काफिले पर फूलों की बारिश की जा रही थी. इस दौरान आंगनबाडी सेविका सहायिका ने उन्हें घेरने का प्रयास किया पर वहां मौजूद पुलिस ने उनके प्रयास को विफल कर दिया.

मिथिला परंपरा के अनुसार तेजस्वी का स्वागतः प्रेक्षागृह पहुंच कर डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मिथिला परम्परा के अनुरूप पाग चादर एवं चांदी का मुकुट पहना कर युवा राजद ने सम्मानित किया. मौके पर तेजस्वी ने अपने भाषण में जातीय गणना को सही ठहराया. उन्होंने इस पर आपत्ति करने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए चुनौती दिया कि यदि आपत्ति है तो केंद्र में आपकी सरकार है गणना करवाकर गलत को सही करवा लें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जातीय गणना का उद्देश्य जातियों के बीच खाई बढ़ाना नही पाटना है. सभी को उनके हक के अनुरूप सुविधा देकर आगे बढ़ाना है.

चिराग पर कसा तंजः तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी को छोड़ती है. एक पार्टी को दो पार्टी बना दी. वहीं घर भी छीन लिया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इनके पास घर है क्या? वही उन्होंने कहा कि चिराग केंद्र का टीटीएम करता है जिससे उनको सुरक्षा बढ़ा दी जाय. एनडीए पर कटाक्ष करते हुए अपनी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को मजबूती से संगठन को आगे बढ़ाते हुए आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करवाने का टिप्स भी दिए.

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: जदयू के सांसद और महासचिव ने जाति गणना के आंकड़ों को बताया गलत, नीतीश के सामने रखी ये मांग

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित

इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप

Last Updated : Oct 8, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.