सहरसा: बिहार के सहरसा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला शिक्षिका के द्वारा एक महिला को थप्पड़ (Teacher slapped ward member) मारते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय फेकराही में मिड डे मील नहीं चलने की शिकायत के बाद जांच के लिए एक टीम पहुंची थी. जहां जांच टीम के सामने ही महिला शिक्षिका ने शिकायत करने वाली महिला वार्ड सदस्य को थप्पड़ जड़ दिया.
ये भी पढ़ें- महिला एमएलए के साथ छेड़छाड़, नाराज विधायक ने सरेआम युवक को जड़ा थप्पड़
ग्रामीण और शिक्षकों में हुई भिड़ंत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवहट्टा प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में पिछले एक साल से मिड डे मील बंद है. जिसकी शिकायत 21 नवंबर को फेकराई के वार्ड सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से की थी. शिकायत के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में जांच के लिए टीम भेजा. जहां जांच पदाधिकारी की मौजूदगी में ग्रामीण व विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष वार्ड सदस्य अफसाना खातून ने विद्यालय में एमडीएम नहीं चलाने की शिकायत की. इसके बाद जांच स्थल पर ही ग्रामीण व शिक्षक में भिड़ंत हो गई. देखते ही देखते माहौल इतना बिगड़ा की बात हाथापाई तक पहुंच गई. जिसके बाद जांच करने पहुंची टीम मौके से किसी तरह भाग निकले.
महिला सदस्य को थप्पड़ मारने वाला वीडियो वायरल: इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विद्यालय की सहायक शिक्षिका यासमीन परवीन वार्ड सदस्य अफसाना खातून को थप्पड़ जड़ते हुए नजर आ रही है. वहीं विद्यालय के एचएम सहित सहायक शिक्षकों का आरोप है कि पहले ग्रामीणों ने हाथापाई की उसके बाद अपनी सुरक्षा में शिक्षकों को हाथापाई करनी पड़ी. 'ईटीवी भारत वायरल वीडियो और इसके साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करती है.'
"राज्य सूचना आयोग में चले आने के कारण हम वहां अनुपस्थित थे. मुझे कोई जानकारी नहीं है. जानकारी ली जा रही है."- सत्य प्रकाश सिंह, बीईओ
"कुछ विवाद अवश्य हुआ है. लेकिन प्रधानाध्यापक से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस कारण मामले की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है". - धीरज कुमार, बीईओ के लेखपाल
ये भी पढ़ें- नवगछिया में मिड डे मील में छिपकली मिलने के चौथे दिन भी नहीं खुला स्कूल के रसोई का ताला