सहरसा: पीड़ित छात्र के भाई आदित्यराज ने बताया कि जब दीपक के साथ वो कोचिंग के लिए जा रहा था तभी सामने से आ रहे एक युवक ने अचानक गोली चला दी. स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
'सबेरे अपने भाई के साथ मिथिलेश सर के यहां कोचिंग करने जा रहे थे. मेरा भाई गोपाल घर की तरफ देख रहा था. उधर से एक लड़का आ रहा था. उसे लगा की वह हमसे आंख मिला रहा था. इस पर उसने आकर थप्पड़ मारा. जिसपर हमने उसे धक्का मारा. फिर उसने गोली चला दी. जो गोली मेरे भाई दीपक को लग गयी.'- आदित्यराज, घायल छात्र का भाई
छात्र को मारी गोली
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की माने तो दीपक अपने घर से ट्यूशन के लिये निकला था. रास्ते मे पूर्व के एनसीसी ऑफिस के पास एक अन्य लड़का लड़की के साथ जा रहा था. उसी क्रम में लड़की के साथ आने वाले लड़के ने छात्र को गोली मार दी. गोली छात्र के गर्दन के पास लगकर निकल गयी. चिकित्सक ने दीपक को खतरे से बाहर बताया है. वहीं पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही पूरे घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.