सहरसा: एलजेपी नेता चिराग पासवान (LJP Leader Chirag Paswan) को लेकर इन दिनों बिहार एनडीए में घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) के कई नेताओं ने जहां उन्हें गठबंधन का हिस्सा बता रहे हैं, वहीं जेडीयू (JDU) इसे सिरे से खारिज कर रहा है. इस बीच बीजेपी कोटे से मंत्री जीवेश मिश्रा (Minister Jivesh Mishra) ने भी अब चिराग को एनडीए पार्टनर बताया है. जबकि जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU leader Upendra Kushwaha) ने कहा कि जब प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) का आधिकारिक बयान आ चुका है तो बाकी लोगों के बयान का कोई मतलब नहीं रह जाता है.
ये भी पढ़ें: LJP में गुटबाजी से उलझी BJP- शाहनवाज और नीरज को चिराग से सहानुभूति.. संजय जायसवाल कर रहे किनारा
मंत्री नीरज सिंह बबलू और शाहनवाज हुसैन के बाद अब श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी चिराग पासवान को एनडीए का घटक बताकर जेडीयू की बेचैनी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि चिराग अब तक तो एनडीए से अलग नहीं हुए हैं. सदन में बैठकर भी वह हमारी सरकार को समर्थन करते हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर उनको एनडीए का सहयोगी माना जाना चाहिए.
वहीं, बीजेपी के नेताओं की ओर से लगातार चिराग पासवान को एनडीए में होने का दावा किए जाने पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ऐतराज जताया है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि जब प्रदेश अध्यक्ष का आधिकारिक बयान आ गया तो पहले के तमाम बयान स्वतः ही खारिज हो जाता है.
ये भी पढ़ें: BJP नेता नीरज बबलू का बड़ा बयान, 'चिराग एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे'
कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ किया है कि उनका गठबंधन किसी व्यक्ति से नहीं पार्टी से है. जिस पार्टी की चर्चा हो रही है, उस पार्टी की ओर से पशुपति पारस केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं. लिहाजा एलजेपी और चिराग पासवान की स्थिति समझा जा सकता है.
दरअसल, बीजेपी कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि एलजेपी नेता चिराग पासवान अभी भी एनडीए का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आगे भी वे हमारे गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे.' वहीं, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा था, एलजेपी अभी भी एनडीए के साथ है. चिराग पासवान भी उसी पार्टी के सांसद हैं. रामविलास पासवान के जीवित रहने के समय से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) एनडीए का अंग है. रामविलास जी के बाद आज भी उन्हीं की पार्टी के सांसद और उनके अनुज पशुपति कुमार पारस नरेंद्र मोदी सरकार में इस्पात मंत्री हैं. इस नाम की कोई दूसरी पार्टी भी नहीं बनी है.'