ETV Bharat / state

बर्थ-डे मना रहे अपराधियों की पार्टी में पहुंची पुलिस, 'हैप्पी बर्थडे टू यू' कहकर ले गई जेल - SP Lipi Singh

बिहार के सहरसा (Saharsa Crime News) के एक घर में अपराधियों द्वारा बर्थ डे पार्टी मनाई जा रही थी. तभी यहां पुलिस पहुंच गई और 6 अपराधियों को धर दबोचा गया. साथ ही पांच दर्जन से अधिक लोगों को भी हिरासत में लिया गया. पढ़िए पूरी खबर..

saharsa Crime News
saharsa Crime News
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 3:27 PM IST

सहरसा: शहर के डुमरैल स्थित एक घर में अपराधी, हथियारों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस (Saharsa Police) को हुई. उसके बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मकान को घेरकर सभी अपराधियों को गिरफ्तार (Criminal Arrest In Saharsa) कर लिया.

यह भी पढ़ें- मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल

बताया जा रहा है कि जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुमन बबुआन का जन्मदिन था. सुमन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले एक वर्ष से कई आपराधिक मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है. डुमरैल में होमियोपैथिक मेडिकल कालेज के पास ही शशि यादव के मकान पर अपराधियों द्वारा जन्मदिन की पार्टी मनाने की सूचना पुलिस को मिली थी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

"सुमन बबुआन भागने में सफल रहा लेकिन उसके 6 साथी गिरफ्तार किए गए हैं. इन सबका आपराधिक इतिहास है. इनके पास से 4 देसी कट्टा, 6 गोलियां और 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. यह पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है. ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्रित हुए थे."- लिपि सिंह, एसपी, सहरसा

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह (SP Lipi Singh) के निर्देश पर तीन डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों ने मकान को चारों ओर से घेर लिया. इसकी जानकारी जैसे ही बदमाशों को लगी सभी इधर-उधर भागने लगे. जन्मदिन पार्टी को लेकर सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए बदमाश व असामाजिक तत्वों का यहां जमघट लगा था.

यह भी पढ़ें- मुंगेर: RPF जवान ने पत्नी की हत्या कर थाने में किया सरेंडर

पुलिस को देखते ही बदमाशों के बीच अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. दर्जनों बदमाश हथियार लेकर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए, जिसमें सुमन बबुआन भी शामिल है. सुमन बबुआन का ननिहाल डुमरैल में ही है. पुलिस ने देखा कि पार्टी स्थल पर मांस व चावल की जमकर पार्टी हो रही है. कई लोग नशे की हालत में भी थे.

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में पुलिस जवान ने की छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने मौके से विदेशी शराब व हथियार (Arms Recovered) भी बरामद किया है. लेकिन शराब बरामदगी की बात से पुलिस इंकार कर रही है. इस मामले में करीब एक दर्जन बदमाशों को चिह्नित कर उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं दर्जनों युवाओं को पूछताछ और जांच के बाद छोड़ दिया गया है. छापेमारी में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, डीएसपी मुख्यालय सहित सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित सदर थाना (Sadar Thana, Saharsa) के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

पार्टी में पहुंच कर पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था. जिसके कारण दिनभर थाने में लोगों की भारी भीड़ लगी रही. सुबह से ही सदर थाना में हिरासत में लिए गए युवकों के रिश्तेदार पहुंचने लगे और संबंधित थाने में पहुंचकर अपने-अपने लोगों को थाने से निकालने की कोशिशों में जुट गए. बारी-बारी से सत्यापन के बाद लोगों को छोड़ा गया.

शहर में बदमाश के जन्मदिन पर हो रही पार्टी में एक साथ सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिए जाने की घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे. सदर पुलिस द्वारा अपराधियों को हिरासत में लिए जाने के दौरान शराब और आ‌र्म्स की बरामदगी को पुलिस प्रशासन की उपलब्धि बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से 4 देसी कट्टा, 6 गोलियां और 1 मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सहरसा: शहर के डुमरैल स्थित एक घर में अपराधी, हथियारों के साथ जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे. इसकी जानकारी पुलिस (Saharsa Police) को हुई. उसके बाद मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मकान को घेरकर सभी अपराधियों को गिरफ्तार (Criminal Arrest In Saharsa) कर लिया.

यह भी पढ़ें- मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, आरोपी पहले भी इसी मामले में जा चुका है जेल

बताया जा रहा है कि जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुमन बबुआन का जन्मदिन था. सुमन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले एक वर्ष से कई आपराधिक मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही है. डुमरैल में होमियोपैथिक मेडिकल कालेज के पास ही शशि यादव के मकान पर अपराधियों द्वारा जन्मदिन की पार्टी मनाने की सूचना पुलिस को मिली थी.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

"सुमन बबुआन भागने में सफल रहा लेकिन उसके 6 साथी गिरफ्तार किए गए हैं. इन सबका आपराधिक इतिहास है. इनके पास से 4 देसी कट्टा, 6 गोलियां और 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. यह पुलिस की बहुत बड़ी सफलता है. ये सभी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एक जगह एकत्रित हुए थे."- लिपि सिंह, एसपी, सहरसा

पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह (SP Lipi Singh) के निर्देश पर तीन डीएसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बलों ने मकान को चारों ओर से घेर लिया. इसकी जानकारी जैसे ही बदमाशों को लगी सभी इधर-उधर भागने लगे. जन्मदिन पार्टी को लेकर सहरसा, सुपौल और मधेपुरा तीनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए बदमाश व असामाजिक तत्वों का यहां जमघट लगा था.

यह भी पढ़ें- मुंगेर: RPF जवान ने पत्नी की हत्या कर थाने में किया सरेंडर

पुलिस को देखते ही बदमाशों के बीच अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. दर्जनों बदमाश हथियार लेकर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गए, जिसमें सुमन बबुआन भी शामिल है. सुमन बबुआन का ननिहाल डुमरैल में ही है. पुलिस ने देखा कि पार्टी स्थल पर मांस व चावल की जमकर पार्टी हो रही है. कई लोग नशे की हालत में भी थे.

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में पुलिस जवान ने की छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने मौके से विदेशी शराब व हथियार (Arms Recovered) भी बरामद किया है. लेकिन शराब बरामदगी की बात से पुलिस इंकार कर रही है. इस मामले में करीब एक दर्जन बदमाशों को चिह्नित कर उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं दर्जनों युवाओं को पूछताछ और जांच के बाद छोड़ दिया गया है. छापेमारी में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती, डीएसपी मुख्यालय सहित सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित सदर थाना (Sadar Thana, Saharsa) के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

पार्टी में पहुंच कर पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था. जिसके कारण दिनभर थाने में लोगों की भारी भीड़ लगी रही. सुबह से ही सदर थाना में हिरासत में लिए गए युवकों के रिश्तेदार पहुंचने लगे और संबंधित थाने में पहुंचकर अपने-अपने लोगों को थाने से निकालने की कोशिशों में जुट गए. बारी-बारी से सत्यापन के बाद लोगों को छोड़ा गया.

शहर में बदमाश के जन्मदिन पर हो रही पार्टी में एक साथ सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिए जाने की घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे. सदर पुलिस द्वारा अपराधियों को हिरासत में लिए जाने के दौरान शराब और आ‌र्म्स की बरामदगी को पुलिस प्रशासन की उपलब्धि बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके से 4 देसी कट्टा, 6 गोलियां और 1 मोटरसाइकिल बरामद की है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.