सहरसा: सहरसा के समाहरणालय परिसर में बने VVPAT वेयर हाउस भवन का कोशी प्रमंडल के आयुक्त राहुल रंजन महिवाल ने उद्घाटन किया. लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से वेयरहाउस का निर्माण किया गया. इसमें 6000 VVPAT रखने की क्षमता है. इस नवनिर्मित VVPAT वेयरहाउस का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त ने किया.
कई लोग थे उपस्थित
मौके पर जिलाधिकारी कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त एव अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे. मौके पर आयुक्त राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि छह करोड़ की लागत से बने VVPAT वेयर हाउस में छह हजार VVPAT रखने की क्षमता है. सहरसा को इसकी जरूरत थी.
ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम का दावा फेल, रिहायशी इलाकों में ही उड़ रही 'ओडीएफ फ्री' की धज्जियां
वेयर हाउस की थी जरूरत
चुनाव के बाद VVPAT को सुरक्षित रखने में सुविधा होगी. सच मायने में VVPAT वेयर हाउस का निर्माण होना काफी महत्वपूर्ण है. इससे न सिर्फ VVPAT को सुरक्षित रखा जा सकता है. बल्कि जब भी जरूरत पड़ेगा इसका उपयोग कर पुनः सुरक्षित रखा जा सकता है.