ETV Bharat / state

सहरसा में घर से बुलाकर मारी गोली, पत्नी ने रंगदारी और मारपीट का दर्ज कराया केस

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:11 PM IST

दस लाख की रंगदारी नहीं देने पर घर से बुलाकर मारी गोली. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती की (Saharsa Basti incident) घटना. घायल युवक की पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ पति के ऊपर गोली चलाने और रंगदारी मांगने के साथ मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर....

रंगदारी
रंगदारी

सहरसा : बिहार के सहरसा में दस लाख की रंगदारी (Ten Lakh Extortion in Saharsa) नहीं देने पर घर से बुलाकर मारी गोली. घायल युवक की पत्नी ने उनके भाई एवं एक अन्य के खिलाफ पति के ऊपर गोली चलाने और रंगदारी मांगने के साथ मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती की घटना. पीड़िता ने बताया कि देर रात उनके पति के मोबाइल पर उनके सगे भाई एवं मो. करामत के पुत्र मो ओवैस करनी उर्फ चुन्ना का फोन कर गांधी पथ स्थित निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर बुलाकर मारपीट की.

ये भी पढ़ें : दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

फोन आने के बाद स्कूटी से गए गांधी पथ : पीड़िता ने बताया कि गांधी पथ स्थित निजी चिकित्सक के क्लीनिक स्कूटी से उनसे मिलने चले गए. पीछे से मैं भी गांधी पथ पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि ओवैस करनी उनके पति के ऊपर गोली फायर कर दिया. शुक्र था कि गोली उन्हें नहीं लगी. गोली नहीं लगने के बाद मो मोकिम उर्फ खान के पुत्र मो जावेद ने उनके पति को चमड़े की बेल्ट से मारने लगे. फिर लात-घुसा और लाठी- डंडे से मारपीट करने लगे. दोनों ने उनके साथ लूटपाट भी की. जिसमें वे जख्मी हुए. फिर वे लोग पुलिस को भी बुला कर उन्हें जेल भेजवा दिया है.

"ओवैस करनी के खिलाफ सदर थाना में पूर्व से ही 30 मामले दर्ज हैं. वे एक शातिर अपराधी है. उनके पति पैसे वाले हैं. जिसके कारण उन्होंने 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसे देने से उनके पति ने इंकार किया था. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. " -घायल की पत्नी

"सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती की घटना है. रंगदारी और मारपीट के मामले की शिकायत दी गई है. शिकायत पीड़ित की पत्नी ने दी है. दर्ज मामले की जांच की जा रही है." - सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : गया में फतेहपुर बाइक शोरूम संचालक को फिर मिली टीपू गैंग से धमकी, 10 लाख की डिमांड

सहरसा : बिहार के सहरसा में दस लाख की रंगदारी (Ten Lakh Extortion in Saharsa) नहीं देने पर घर से बुलाकर मारी गोली. घायल युवक की पत्नी ने उनके भाई एवं एक अन्य के खिलाफ पति के ऊपर गोली चलाने और रंगदारी मांगने के साथ मारपीट और लूटपाट की शिकायत दर्ज कराई है. सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती की घटना. पीड़िता ने बताया कि देर रात उनके पति के मोबाइल पर उनके सगे भाई एवं मो. करामत के पुत्र मो ओवैस करनी उर्फ चुन्ना का फोन कर गांधी पथ स्थित निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर बुलाकर मारपीट की.

ये भी पढ़ें : दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी

फोन आने के बाद स्कूटी से गए गांधी पथ : पीड़िता ने बताया कि गांधी पथ स्थित निजी चिकित्सक के क्लीनिक स्कूटी से उनसे मिलने चले गए. पीछे से मैं भी गांधी पथ पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि ओवैस करनी उनके पति के ऊपर गोली फायर कर दिया. शुक्र था कि गोली उन्हें नहीं लगी. गोली नहीं लगने के बाद मो मोकिम उर्फ खान के पुत्र मो जावेद ने उनके पति को चमड़े की बेल्ट से मारने लगे. फिर लात-घुसा और लाठी- डंडे से मारपीट करने लगे. दोनों ने उनके साथ लूटपाट भी की. जिसमें वे जख्मी हुए. फिर वे लोग पुलिस को भी बुला कर उन्हें जेल भेजवा दिया है.

"ओवैस करनी के खिलाफ सदर थाना में पूर्व से ही 30 मामले दर्ज हैं. वे एक शातिर अपराधी है. उनके पति पैसे वाले हैं. जिसके कारण उन्होंने 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. जिसे देने से उनके पति ने इंकार किया था. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. " -घायल की पत्नी

"सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती की घटना है. रंगदारी और मारपीट के मामले की शिकायत दी गई है. शिकायत पीड़ित की पत्नी ने दी है. दर्ज मामले की जांच की जा रही है." - सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें : गया में फतेहपुर बाइक शोरूम संचालक को फिर मिली टीपू गैंग से धमकी, 10 लाख की डिमांड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.