सहरसा: शहर के महिला कॉलेज से सीएलसी लाने गई लालगंज की एक लड़की के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लड़की की मां ने बिहरा थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है. पीड़िता ने सहरसा महिला कॉलेज के लिपिक(Clerk) पर पुत्री के अपहरण की आशंका (Girl Kidnapped) जताई है.
ये भी पढ़ेंः मामूली विवाद में अपहरण कर मासूम की हत्या, शव को पानी भरे में गढ्ढे में फेंका, नाराज लोगों ने एसपी का किया घेराव
लालगंज गांव की एक महिला ने थाने में अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर पुत्री की बरामदगी का भरोसा दिलाया है. थाना में दिए अपने आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि बीते सोमवार को उनकी पुत्री सीएलसी लाने की बात कहकर सहरसा महिला कॉलेज जाने के लिए अपने घर से निकली थी. लेकिन मंगलवार की शाम तक घर नहीं लौटी. इस बीच सभी सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका.
महिला ने बताया कि पुत्री अक्सर महिला कालेज के एक लिपिक की चर्चा करती थी. साथ ही उनके द्वारा पुत्री की नौकरी लगाने की बात भी कहती थी. पीड़िता ने उक्त लिपिक द्वारा पुत्री के अपहरण की आशंका जताई है. साथ ही उनसे पूछताछ करने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ेंः मुखिया पति की करतूत... अगवा कर 1 साल तक किया गैंगरेप... गर्भवती होने पर छोड़ा... नाबालिग बनी कुंवारी मां
आवेदन में पुत्री के बैंक पासबुक में 25 हजार रुपये होने की जानकारी दी गई है. इस मामले में बिहरा थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है. महिला कालेज के एक लिपिक पर अपहरण करने की शंका जताई जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. अब जांच के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी.