सहरसा: जिले में हुए डॉक्टर की हत्या का पर्दाफाश हो गया है. डॉक्टर की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पत्नी के प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, यह घटना 19 मार्च की है जब डॉ किशोर कुमार भास्कर की सदर थाना क्षेत्र के बैजनपट्टी गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. किशोर कुमार के हत्या के बाद डॉक्टर्स हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. इससे जिले में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई थी.
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से घटना का उद्भेदन किया है. जांच में पाया गया कि मृतक की पत्नी नेहा कुमारी और मृतक के ममेरे भाई बमबम चौधरी के बीच प्रेम प्रसंग था. जिसके कारण डॉक्टर की पत्नी नेहा अपने प्रेमी बमबम चौधरी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.
बमबम चौधरी ने अपने एक सहयोगी के साथ योजनाबद्ध ढंग से हत्या को अंजाम दिया और फरार हो गया. इस कांड में दो अभियुक्त जिसमें मृतक की पत्नी नेहा एवं उसका प्रेमी मृतक का ममेरा भाई बमबम को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. बहरहाल सहरसा पुलिस ने बहुत कम समय में हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया.