पटना : पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल (Saharsa-Anand Vihar Terminal) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन तकनीकी कारण की वजह से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मध्य रेलवे के करीब 29000 रेल कर्मियों ने लिया कोविड का टीका
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने बताया कि 13 जून से चलने वाली सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगले तिथि तक स्थगित रहेगी. परिचालन प्रारंभ होने की नई तिथि तय होने की सूचना दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सहरसा: मनरेगा से बने कुएं का DDC ने किया लोकार्पण, विकास कार्यों का लिया जायजा
दरअसल, रेलवे ने 13 जून से सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच गाड़ी संख्या 05279 /05280 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल (Saharsa Anand Vihar Terminal) स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करना प्रस्तावित था, परंतु अपरिहार्य तकनीकी कारणवश इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिलहाल शुरू नहीं होगा.