सहरसा: बिहार के सहरसा में आज शनिवार 6 जनवरी को आरपीएफ की टीम ने ट्रेन से दुर्लभ प्रजाति के 185 कछुआ को बरामद किया है. दिल्ली से सहरसा आई वैशाली एक्सप्रेस से यह बरामदगी की गयी. वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान सात बोरे में बंद कछुओं को बरामद किया गया. हालांकि, इस दौरान तस्कर फरार हो गये. आरपीएफ की टीम जब यह कार्रवाई कर रही थी उस वक्त स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी.
ऐसे हुई कार्रवाईः आरपीएफ की टीम ने कछुआ मिलने की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम सहरसा स्टेशन पहुंची. जहां आरपीएफ की टीम ने सभी कछुआ को वन विभाग की टीम को सौंप दिया. दिल्ली से सहरसा स्टेशन पहुंची वैशाली एक्सप्रेस में लावारिस हालत में बोरा में कुछ संदिग्ध चीज होने की सूचना आरपीएफ को मिली थी. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने ट्रेन में बोरे के बारे में पूछताछ की. किसी के द्वारा क्लैम नहीं करने पर सभी बोरों को उतार कर चेक किया गया तो 185 कछुआ बरामद हुआ.
दो संदिग्ध फरारः लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आयी कि दो तस्कर थे. पुलिस की गतिविधि को देखकर वे भाग गये. आशंका जतायी जा रही है कि कछुआ को तस्करी करके कहीं और ले जाने की तैयारी थी. लोगों की सजगता से कछुआ को बरामद कर लिया गया. आरपीएफ आगे की कार्रवाई कर रही है. तस्करों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
"दिल्ली से सहरसा आई वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में जांच के दौरान सात बोरे में बंद दुर्लभ प्रजाति के 185 कछुआ को बरामद किया गया है. आगे की कारवाई की जा रही है."- रमेंद्र प्रताप सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में छेड़खानी का विरोध करना लड़की को पड़ा महंगा, मनचलों ने घर में घुसकर युवती और उसके भाई को पीटा
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, एक मासूम समेत 3 की मौत, 3 लोग घायल