सहरसा: अगर आप भी रेल यात्रा पर हैं और लिफ्ट का प्रयोग करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा संभल कर उसका उपयोग करें. ऐसा नहीं किए जाने पर आप कभी भी मुसीबत में फंस सकते हैं, जिसमें फंस कर आपकी ट्रेन भी छूट सकती है. साथ ही लिफ्ट में देर तक फंसे रहने से आपको अन्य कई समस्या भी हो सकती है. ऐसा ही वाक्या सहरसा रेलवे स्टेशन (Saharsa Railway Station) पर दिखा. जहां दो रेल यात्री सीढ़ी के बदले लिफ्ट में चढ़ कर प्लेटफार्म बदलना चाहते थे, लेकिन वे जैसे ही लिफ्ट में दाखिल हुए, वैसे ही लिफ्ट बंद हो गया. जिससे वे लोग लिफ्ट में ही फंस गए. जिसके बाद उन्होंने किसी तरह मोबाइल से अन्य लोगों और रेलवे को जानकारी उपलब्ध करवाई.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा: रेल दुर्घटना में अज्ञात वृद्ध का कटा हाथ, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सहरसा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसे रेल यात्री : रेलवे अधितकारियों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई फिर रेलवे द्वारा माइक से उद्घोषणा कर रेलकर्मी को लिफ्ट ठीक करने की अपील की गई. जिसके बाद उक्त विभाग के इंजीनियर मौके पर पहुंच कर लिफ्ट में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में 20-25 मिनट का समय लग गया. जिससे जहां लिफ्ट में फंसे यात्री परेशान रहे, वहीं किसी अनहोनी की आशंका से लिफ्ट के बाहर भी लोग चिंतित रहे. हालांकि अंत में सब कुछ दुरुस्त रहा जिसके बाद जहां रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली, वहीं लोगों की भी जान में जान आई.
रेलवे स्टेशन के लिफ्ट में फंसे रेल यात्री : लिफ्ट में फंसे रेल यात्री विजय शर्मा और अजय कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन की लापारवाही और प्लेटफार्म पर लगाए गए लिफ्ट के सही रखरखाव नहीं होने के कारण, वे लोग लिफ्ट में फंस गए थे. उन्हें काफी घबराहट हो रही थी, लोगों ने बताया कि यहां की लिफ्ट यदा-कदा फंस जा रही है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि प्लेटफार्म होकर निकलने वाले स्कूली बच्चों द्वारा लिफ्ट में खूब धमा-चौकड़ी मचाई जाती है, जिससे लिफ्ट में गंदगी भी फैली रहती है. लिफ्ट की निगरानी और सही रख-रखाव होनी चाहिए, नहीं तो किसी की भी जान जा सकती थी.
पहले भी ऐसी ही घटना हो चुकी है : गौरतलब है कि इससे पूर्व भी लिफ्ट में महिला रेल यात्री सहित कई यात्री फंस चुके हैं, जिसकी जानकारी रेल अधिकारियों को भी है. लेकिन उसे दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. बता दें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 और 2 पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाए गए हैं. उक्त लिफ्ट ही रेल यात्री के लिए शनिवार को मुसीबत बन गई. लिफ्ट में ही दो लोग बुरी तरह फंस गए. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. हालांकि गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं झेलना पड़ा.