सहरसा: जिले में बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के प्रोफेसर हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही कुख्यात भूमाफिया और हथियार सप्लायर गिरोह के सक्रिय सदस्य पैक्स अध्यक्ष को भी हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. जिनके पास से एक पिस्टल, 5 मोबाइल सहित 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
सीडीआर के आधार पर की छापेमारी
पुलिस ने कुख्यात भूमाफिया और हथियार सप्लायर के तौर पर गिरफ्तार सनोज यादव के मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पैक्स अध्यक्ष छोटेलाल यादव के घर पर छापेमारी की. जिसमें एक पिस्टल, कार्बाइन का लोडेड मैगजीन, 5 मोबाइल सहित 20 जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं, छोटेलाल यादव के घर पर खड़ी स्कार्पियों गाड़ी में एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया.
आरोपी पर 13 मामले हैं दर्ज
वहीं, पुलिस ने बीते 15 अक्टूबर को प्रोफेसर हत्या कांड का भी खुलासा करते हुए रौशन यादव को हथियार सहित गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक और रौशन यादव का जमीनी विवाद को लेकर तनातनी चल रही थी. इसी मामले को लेकर रौशन ने उक्त प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या कर दी. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी रौशन पर 13 मामले दर्ज हैं.