सहरसा: बड़ी एवं चौंकाने वाली खबर सहरसा से है. जहां सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक (Plastic Eggs In Gangjala Chowk ) निवासी बाबुल सिंह ने मंगलवार को सिविल सर्जन सहित फूड ऑफिस पहुंचकर जिले में प्लास्टिक के अंडे (Saharsa Me Mila Plastic Ka Anda) की धड़ल्ले से बिक्री होने की शिकायत दर्ज कराई है. उनके द्वारा नमूने के तौर पर घर से तले हुए अंडे को भी लाया गया था.
यह भी पढ़ें- औरंगाबाद में 'प्लास्टिक बेबी' का जन्म, दुनिया में पैदा लेने वाले 11 लाख बच्चों में एक होता है ऐसा
बाबुल सिंह ने अंडों को सिविल सर्जन अवधेश प्रसाद (CS Awadhesh Prasad On Plastic Eggs) के साथ ही फूड पदाधिकारी को भी दिखाया. उनके द्वारा किए गए शिकायत पर सिविल सर्जन सहित फूड विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. उनके द्वारा लाए गए अंडे के नमूने को सील किया गया. जिसे जांच के लिए पटना भेजा गया है. जहां से रिपोर्ट आने के बाद प्लास्टिक के अंडे होने की पुष्टि होते ही बड़ी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी से मिले चावल में प्लास्टिक मिलाए जाने की शिकायत
"हम रात में अंडा लिए थे. घर में अंडा बनाने गए तो लगा कि अंडा प्लास्टिक का है. फिर से हमने अंडा को तोड़कर,जलाकर देखा तो स्पष्ट हो गया कि अंडा प्लास्टिक का ही है. इसको लेकर हम विभिन्न संबंधित विभागों में गए थे. डीआईजी, एसपी साहब के यहां गए थे. अब हम सिविल सर्जन ऑफिस आए हैं. मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. फिलहाल अंडे को सील करके जांच के लिए भेजा गया है. मैंने 6 अंडे गंगजला से खरीदा था."- बाबुल सिंह, शिकायतकर्ता
यह भी पढ़ें- प्लास्टिक के डिब्बों में खाना बनाने तथा रखने से बचें
फिर एक बड़े फर्जीवाड़े का भी उद्भेदन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पीड़ित बाबुल सिंह ने बताया वे गंगजला चौक से रात में 6 अंडा खरीदे थे. घर में पकाने पर अंडा पूरी तरह प्लास्टिक का ही जान पड़ा. सभी अंडे प्लास्टिक के बने हुए मालूम पड़ रहे थे. अंडे को उन्होंने तोड़ा, जलाया और कुछ दूसरे टेस्ट भी किए. सभी टेस्ट में अंडा पूरी तरह प्लास्टिक का ही लग रहा था. जिसके बाद वे सिविल सर्जन और फूड कार्यालय पहुंचे और इसकी शिकायत की है.
नोट: फिलहाल प्लास्टिक के अंडे की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP