सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सहरसा स्टेडियम परिसर में कोसी के गांधी कहे जाने वाले पूर्व विधायक और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय परमेश्वर कुंवर एवं भारत के पूर्व रेलमंत्री दिवंगत ललित नारायण मिश्रा का कोशी एक्सपोर्ट एकेडमी में जयंती समारोह (Parmeshwar Kunwar and Lalit Narayan Mishra birth anniversary) का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के कला संस्कृति और युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें- 'बॉलीवुड के माही' ने जब लगाए थे चौके-छक्के, कहा था- 'शहर छोटे-बड़े नहीं होते, सपने बड़े होने चाहिए'
कार्यक्रम में मंत्री आलोक रंजन ने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय परमेश्वर कुंवर जी एवं भारत के पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्रा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने भी दोनों महान पुरुषों को बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि दोनों महान पुरुषों के योगदान कोसीवासी भुला नहीं सकते हैं. इन्हें कोसी इलाके को राज्य स्तर से लेकर देश स्तर पर पहचान दिलाई है. प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कोसी स्पोर्ट्स एकेडमी ने दोनों महान पुरुषों की जयंती मनई है, जो धन्यवाद के पात्र हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP