सहरसा: बिहार के सहरसा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Saharsa) हैं. आपराधिक वारदातों से तंग होकर शहरवासी उग्र होकर पूरे बाजार को बंद करवाकर यातायात बाधित कर दिए. बढ़ते क्राइम की वजह से लोगों ने पुलिस के खिलाफत उग्र प्रदर्शन भी किए हैं. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए एतिहातन पूरे शहर के चप्पे-चप्पे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. आज यानी 24 जनवरी को सबसे पहले सुबह में ही अपराधियों ने एक जमीन ब्रोकर सनोज यादव को टहलने के दौरान गोली मार दी.
ये भी पढ़ें- सहरसा: तीन दिनों के अंदर मिथिलेश यादव पर दूसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे
सहरसा में अपराधियों का दहशत : मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक स्तिथ काली मंदिर के पास हथियार बंद अपराधियों ने जमीन ब्रोकर को तीन गोली मारी. गोली कनपट्टी में लगी है. गंभीर हालत में जख्मी को एक निजी नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. तो वहीं, दूसरी तरफ आपसी विवाद में एक छात्र ने विश्वजीत कुमार नाम के छात्र को सदर थाना के रहमान चौक के पास हथियार से लैस हो कर गोलियों की बोछार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली : घायल छात्र को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. स्टूडेंट की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. जख्मी छात्र का कहना है कि- 'झुंड में छात्र गोली चलाते हुए आ रहे थे और हम को गोली लग गई.' हालंकि पुलिस की तफ्तीश के बाद ही सच्चाई का खुलासा हो पाएगा. एक दिन में अपराधियों के द्वारा दो गोलीबारी की घटना के बाद पूरे शहर की जनता दहशत में है.