ETV Bharat / state

Saharsa News: नागपुरी नारंगी का स्वाद अब कोसी में चखने को मिलेगा, सहरसा में शुरू हुई संतरे की खेती - ईटीवी भारत न्यूज

कोसी की जमीन पर भी नारंगी की खेती हो रही है. अब कोसी इलाके में भी बड़े पैमाने पर नारंगी की खेती की शुरुआत हो चुकी है. सहरसा के बनगांव में नागपुरी प्रजाति के 25 पौधे लगाये गये हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में नारंगी की खेती
सहरसा में नारंगी की खेती
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:57 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में खेती के नये-नये गुर देखने को मिल रहा है. यहां के किसान परंपरागत खेती को छोड़ के नये-नये फल-फूल की खेती करने लगे हैं. अब यहां नागपुर की नारंगी की खेती (orange farming in saharsa) शुरू की गई है. दरअसल बनगांव के किसान सिद्धार्थ कुमार मिश्रा अपने खेत में नारंगी की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह नागपुर से नारंगी प्रजाति का पेड़ लाकर उन्होंने ट्राई के लिए अपने खेत में इसका पेड़ लगाया था.

ये भी पढ़ें : Saharsa News सहरसा की बेटी लक्ष्मी झा ने किया कमाल, किलिमंजारो की चोटी पर फहराया तिरंगा


2 साल पहले लगाया था पेड़: सिद्धार्थ कुमार मिश्रा ने बताया कि वे मिथलायन किसान उत्पादन बनगांव के सदस्य किसान के रूप में है. पहली बार हम लोग कोशी कि क्षेत्र में संतरे की खेती कर रहे हैं. नागपुर से नागपुरी प्रजाति का संतरे का कुछ पौधे मंगवाया था. यह पेड़ 2 साल पहले उन्होंने अपने खेत में लगाई थी. जिसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई है आज उनके खेत में लगाए गए पेड़ पर नारंगी फल उग चुके हैं.

संतरा का साइज काफी बड़ा है: आशीष कुमार बताया कि हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि कोसी में नागपुर के संतरे पेड़ में देखने को मिलेंगे. कोसी में पहली बार बनगांव में यह संतरे की खेती हुई है. अब मौसम के आधार पर ही किसी चीज की खेती होती है. हम लोगों ने संतरे की खेती करके यह साबित कर दिया है. हम लोगों ने पहली बार यह खेती की है. परिणाम काफी उत्साहजनक सामने आया है. हम लोगों ने देखा कि पौधे की अपेक्षा में काफी फल हुआ है.अब किसान भी इससे काफी लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने 25 पौधे लगाये हैं. यह देखने के उद्देश्य से संतरा का पौधा लगाया था. फल भी आ गये हैं.

"यह फल काफी मीठा है नागपुर जैसी क्वालिटी में ही इसका फल देखा जा रहा है. स्वाद भी काफी मीठा है. अगर कोशी में हमारे नारंगी की खेती होगी तो रेट भी काफी सस्ता होगा".- आशीष कुमार

सहरसा: बिहार के सहरसा में खेती के नये-नये गुर देखने को मिल रहा है. यहां के किसान परंपरागत खेती को छोड़ के नये-नये फल-फूल की खेती करने लगे हैं. अब यहां नागपुर की नारंगी की खेती (orange farming in saharsa) शुरू की गई है. दरअसल बनगांव के किसान सिद्धार्थ कुमार मिश्रा अपने खेत में नारंगी की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह नागपुर से नारंगी प्रजाति का पेड़ लाकर उन्होंने ट्राई के लिए अपने खेत में इसका पेड़ लगाया था.

ये भी पढ़ें : Saharsa News सहरसा की बेटी लक्ष्मी झा ने किया कमाल, किलिमंजारो की चोटी पर फहराया तिरंगा


2 साल पहले लगाया था पेड़: सिद्धार्थ कुमार मिश्रा ने बताया कि वे मिथलायन किसान उत्पादन बनगांव के सदस्य किसान के रूप में है. पहली बार हम लोग कोशी कि क्षेत्र में संतरे की खेती कर रहे हैं. नागपुर से नागपुरी प्रजाति का संतरे का कुछ पौधे मंगवाया था. यह पेड़ 2 साल पहले उन्होंने अपने खेत में लगाई थी. जिसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई है आज उनके खेत में लगाए गए पेड़ पर नारंगी फल उग चुके हैं.

संतरा का साइज काफी बड़ा है: आशीष कुमार बताया कि हम लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि कोसी में नागपुर के संतरे पेड़ में देखने को मिलेंगे. कोसी में पहली बार बनगांव में यह संतरे की खेती हुई है. अब मौसम के आधार पर ही किसी चीज की खेती होती है. हम लोगों ने संतरे की खेती करके यह साबित कर दिया है. हम लोगों ने पहली बार यह खेती की है. परिणाम काफी उत्साहजनक सामने आया है. हम लोगों ने देखा कि पौधे की अपेक्षा में काफी फल हुआ है.अब किसान भी इससे काफी लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने 25 पौधे लगाये हैं. यह देखने के उद्देश्य से संतरा का पौधा लगाया था. फल भी आ गये हैं.

"यह फल काफी मीठा है नागपुर जैसी क्वालिटी में ही इसका फल देखा जा रहा है. स्वाद भी काफी मीठा है. अगर कोशी में हमारे नारंगी की खेती होगी तो रेट भी काफी सस्ता होगा".- आशीष कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.