ETV Bharat / state

रोहतास: तेज बारिश के कारण मकान ध्वस्त, मलबे में दबने से एक की मौत - CM Nitish Kumar

चेनारी प्रखंड में तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया. जिस वजह से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल का इलाज पास के अस्पताल में जारी है.

Rohtas
Rohtas
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:05 PM IST

रोहतास: जिले में इन दिनों रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिससे इलाके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

दरअसल मामला चेनारी प्रखंड क्षेत्र के सदोखर गांव का है. जहां बीती रात लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चा का मकान गिर गया. जिससे घर के अंदर सो रही एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सोमवार की रात को ही हुआ था हादसा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्यारी देवी और उसके पति गणेश बिंद खाना खाकर. सोने चले गए थे. जिसके बाद लगातार हो रही बारिश के कारण पुराना मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसमें दोनों पति पत्नी मलबे के अंदर दब गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबे को हटाकर दोनों को बाहर निकाला.

लेकिन, मलबे में काफी देर तक दबे रहने के कारण मृतक प्यारी देवी की मौत हो गई. जबकि, महिला का पति गणेश बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को स्थानीय लोगों ने चिनारी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.

मौके पर पहुंची पुलिस

इधर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और इलाके के लोग डरे से हमें भी है क्योंकि क्षेत्र में अधिकतर घर कच्चा मकान का ही है.

रोहतास: जिले में इन दिनों रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है. जिससे इलाके के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

दरअसल मामला चेनारी प्रखंड क्षेत्र के सदोखर गांव का है. जहां बीती रात लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चा का मकान गिर गया. जिससे घर के अंदर सो रही एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सोमवार की रात को ही हुआ था हादसा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्यारी देवी और उसके पति गणेश बिंद खाना खाकर. सोने चले गए थे. जिसके बाद लगातार हो रही बारिश के कारण पुराना मकान भरभरा कर नीचे गिर गया. जिसमें दोनों पति पत्नी मलबे के अंदर दब गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में मलबे को हटाकर दोनों को बाहर निकाला.

लेकिन, मलबे में काफी देर तक दबे रहने के कारण मृतक प्यारी देवी की मौत हो गई. जबकि, महिला का पति गणेश बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को स्थानीय लोगों ने चिनारी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया.

मौके पर पहुंची पुलिस

इधर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और इलाके के लोग डरे से हमें भी है क्योंकि क्षेत्र में अधिकतर घर कच्चा मकान का ही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.