सहरसा: जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला बसनही थाना क्षेत्र के बड़सम गांव का है. जहां अपराधियों ने एक नियोजित शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई.
यह भी पढ़ें: सीवान में कराह रही स्वास्थ्य व्यवस्था, तड़प रहे संक्रमित, बिलख रहे परिजन
नीतीश को अपराधियों ने खेत से घर लौटते वक्त गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है., अपराधियों की गिरफ्तारी के धड़-पकड़ शुरू कर दी गई है.