सहरसा: बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत सिटानाबाद दक्षिण के दबंग मुखिया पति ने शुक्रवार की शाम पंचायत सचिव शशि भूषण कुमार को मोबाइल पर गाली गलौज कर जान से मारने का धमकी दी. इस मामले को लेकर पीड़ित ने सिमरी बख्तियारपुर थाना में दबंग मुखिया पति के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग (Panchayat Secretary Association demanded action ) की है. शनिवार को पंचायत सचिव संघ की ओर से इस घटना को लेकर समाहरणालय परिसर में बैठक की गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार पंचायत चुनाव: सहरसा में मुखिया प्रत्याशी समर्थक हथियार के साथ गिरफ्तार, गड़बड़ी फैलाने की थी योजना
धमकी देने के मामले को लेकर संघ ने की बैठकः बैठक के बाद पीड़ित पंचायत सचिव शशि भूषण ने बताया कि शुक्रवार को तकरीबन 5 बजे दबंग मुखिया पति मोहम्मद सफाउद्दीन ने फोन कर हमको पंचायत के कार्यों को गलत तरीके से करने का दबाव देने लगा. उसके बाद जब वो इस काम को करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो दबंग मुखिया पति सफाउद्दीन ने फोन पर अभद्र गाली गलौज करने लगा. साथ ही साथ जान से मारने का धमकी भी दी. उन्होंने ये भी बताया कि दबंग मुखिया पति ने ये भी कहा कि तुमको सिमरी बख्तियारपुर में काम करने नहीं देंगे.
"शुक्रवार को तकरीबन 5 बजे दबंग मुखिया पति मोहम्मद सफाउद्दीन ने फोन कर हमको पंचायत के कार्यों को गलत तरीके से करने का दबाव देने लगा. उसके बाद जब मैं इस काम को करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो दबंग मुखिया पति सफाउद्दीन ने फोन पर अभद्र गाली गलौज करने लगा. साथ ही साथ जान से मारने का धमकी भी दी" - शशिभूषण, पीड़ित, पंचायत सचिव
कार्रवाई नहीं होने पर धरना देंगे पंचायत सचिवः वहीं पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि मुखिया पति ने मेरे पंचायत सचिव के साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी भी दी. इसको लेकर आज जिला पंचायत सचिव संघ ने अपातकालीन बैठक की. बैठक में सभी साथियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब मुखिया पति पर कार्रवाई की जाय. अन्यथा संघ बाध्य होकर धरना प्रदर्शन पर उतरेगा.
"मेरे पंचायत सचिव के साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकी भी दी. इसको लेकर आज जिला पंचायत सचिव संघ ने अपातकालीन बैठक की. बैठक में सभी साथियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब मुखिया पति पर कार्रवाई की जाय. अन्यथा संघ बाध्य होकर धरना प्रदर्शन पर उतरेगा"- सत्यनारायण यादव, अध्यक्ष, पंचायत सचिव संघ