ETV Bharat / state

सहरसा में अवैध हथियार के साथ मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, गांजा और स्मैक बरामद - Crime In Saharsa

सहरसा में अपराधी गिरफ्तार हुआ है. जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल पीयूष हंटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा, स्मैक और हथियार बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार
Most wanted criminal arrested in Saharsa
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 10:34 PM IST

सहरसा: सहरसा में अपराध (Crime In Saharsa) की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे द्वारा जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा (Most wanted criminal arrested in Saharsa) है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और गांजा के साथ-साथ स्मैक भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार, 3 फरवरी को हुई थी चोरी

बताया जा रहा है कि सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर बरियाही के रास्ते सहरसा की ओर आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ कहरा कुट्टी जोड़ी पोखर के समीप पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी.

इसी क्रम में बरियाही के तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन को रोका गया. उसमें बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई और गाड़ियों की जांच की गई. जांच के क्रम में गाड़ी में रखे भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ. पूरी तरह जांच करने के बाद पुलिस ने उसमें बैठे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, 10 किलो गांजा और 39 पैकेट स्मैक बरामद हुआ.

गिरफ्तार अपराधी का नाम सिद्धार्थ कुमार उर्फ पीयूष हंटर है. जिसका नाम जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में भी शामिल है. सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी है.

ये भी पढ़ें-रोहतास में 2 चोर भीड़ के हत्थे चढ़े, मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित निकाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसा: सहरसा में अपराध (Crime In Saharsa) की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सहरसा पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे द्वारा जिले के टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा (Most wanted criminal arrested in Saharsa) है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और गांजा के साथ-साथ स्मैक भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो चोर गिरफ्तार, 3 फरवरी को हुई थी चोरी

बताया जा रहा है कि सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अवैध गांजा लेकर बरियाही के रास्ते सहरसा की ओर आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी टीम के साथ कहरा कुट्टी जोड़ी पोखर के समीप पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दी.

इसी क्रम में बरियाही के तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन को रोका गया. उसमें बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई और गाड़ियों की जांच की गई. जांच के क्रम में गाड़ी में रखे भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ. पूरी तरह जांच करने के बाद पुलिस ने उसमें बैठे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, 10 किलो गांजा और 39 पैकेट स्मैक बरामद हुआ.

गिरफ्तार अपराधी का नाम सिद्धार्थ कुमार उर्फ पीयूष हंटर है. जिसका नाम जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में भी शामिल है. सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार द्वारा कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि बदमाश की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी है.

ये भी पढ़ें-रोहतास में 2 चोर भीड़ के हत्थे चढ़े, मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित निकाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.