ETV Bharat / state

सहरसा में ROB निर्माण की मांग तेज, PM मोदी और CM नीतीश को भेजा 35000 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन

ROB in Saharsa: सहरसा में आरओबी निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम 35 हजार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजा गया है. पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि हमने ये निर्णय लिया है कि जब तक इसका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता, तब तक आम जनों को संगठित कर संघर्ष जारी रहेगा.

सहरसा में आरओबी निर्माण
सहरसा में आरओबी निर्माण की मांग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 9:05 AM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में आरओबी निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. जिला अंतर्गत समपार संख्या-31 बंगाली बाजारा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार के अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 35,280 हजार लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय, बिहार के अपर मुख्य सचिव और पथ निर्माण विभाग को भेजा गया.

35 हजार लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन: इस ज्ञापन के माध्यम से ओवर ब्रिज का निर्माण अविलंब कराने का आग्रह किया गया है. इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि यह ओवर ब्रिज सहरसा की जरूरत है, क्योंकि ब्रिज निर्माण ना होने से दिन ब दिन जाम की समस्या गंभीर हो रही है. बार-बार शिलान्यास और टेंडर की राजनीति को छोड़कर हम ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक कि यह बन नहीं जाता.

"आरओबी निर्माण के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत 16वां दिन है. अब तक 35,280 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर इस मांग को समर्थन दिया है, जिसका ज्ञापन डीएम को सौंपकर आग्रह किया है कि शीघ्र ही इसे प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय, मुख्यमंत्री बिहार, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग बिहार को भेजा जाए."- किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक

2 लाख लोगों का हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य: किशोर कुमार ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान में अधिकांशतः महिला और छात्राओं ने भाग लिया. इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है. इनलोगों की भावना क्या है. उन्होंने कहा कि अभियान का यह प्रथम चरण है. 15 दिनों बाद पुनः इसका शुभारंभ होगा. उन्होंने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य दो लाख लोगों का हस्ताक्षर करवाने का है. साथ ही कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. तीन दशकों से सहरसा शहर जाम की समस्या से त्रस्त है, जिसकी वजह से सहरसा जिला अंतर्गत समपार संख्या 31 बंगाली बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण ना होना है.

ये भी पढ़ें:

सहरसा में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर JDU और BJP आमने-सामने, देरी के लिए एक-दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Anand Mohan: 'सहरसा को यूनिवर्सिटी, ओवर ब्रिज, एयरपोर्ट कुछ भी नहीं मिला.. AIIMS तो लेकर रहेंगे'

सहरसा में ओवरब्रिज निर्माण में देरी को लेकर निकाला गया जन आक्रोश मार्च

सहरसा: बिहार के सहरसा में आरओबी निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. जिला अंतर्गत समपार संख्या-31 बंगाली बाजारा रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार के अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत 35,280 हजार लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय, बिहार के अपर मुख्य सचिव और पथ निर्माण विभाग को भेजा गया.

35 हजार लोगों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन: इस ज्ञापन के माध्यम से ओवर ब्रिज का निर्माण अविलंब कराने का आग्रह किया गया है. इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि यह ओवर ब्रिज सहरसा की जरूरत है, क्योंकि ब्रिज निर्माण ना होने से दिन ब दिन जाम की समस्या गंभीर हो रही है. बार-बार शिलान्यास और टेंडर की राजनीति को छोड़कर हम ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर तब तक संघर्ष करेंगे, जब तक कि यह बन नहीं जाता.

"आरओबी निर्माण के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत 16वां दिन है. अब तक 35,280 हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर इस मांग को समर्थन दिया है, जिसका ज्ञापन डीएम को सौंपकर आग्रह किया है कि शीघ्र ही इसे प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय, मुख्यमंत्री बिहार, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण विभाग बिहार को भेजा जाए."- किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व विधायक

2 लाख लोगों का हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य: किशोर कुमार ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान में अधिकांशतः महिला और छात्राओं ने भाग लिया. इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है. इनलोगों की भावना क्या है. उन्होंने कहा कि अभियान का यह प्रथम चरण है. 15 दिनों बाद पुनः इसका शुभारंभ होगा. उन्होंने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य दो लाख लोगों का हस्ताक्षर करवाने का है. साथ ही कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. तीन दशकों से सहरसा शहर जाम की समस्या से त्रस्त है, जिसकी वजह से सहरसा जिला अंतर्गत समपार संख्या 31 बंगाली बाजार रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण ना होना है.

ये भी पढ़ें:

सहरसा में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर JDU और BJP आमने-सामने, देरी के लिए एक-दूसरे पर फोड़ा ठीकरा

Anand Mohan: 'सहरसा को यूनिवर्सिटी, ओवर ब्रिज, एयरपोर्ट कुछ भी नहीं मिला.. AIIMS तो लेकर रहेंगे'

सहरसा में ओवरब्रिज निर्माण में देरी को लेकर निकाला गया जन आक्रोश मार्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.