सहरसा: बिहार के सहरसा जिला अन्तर्गत सोनबरसा राज थाना क्षेत्र (Sonbarsa Raj Police Station) में शुक्रवार देर रात दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी. जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने इस बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- सहरसा में कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक, सोनबरसा राज बाजार में स्थित आरा मिल, कबाड़ी और अन्य दुकान में देर रात अचानक भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग चारो ओर फैल गयी. स्थानीय लोगों आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ. वहां मौजूद लोगों को लगा की सिलेंडर फटा है. जिससे भयाक्रांत होकर सभी वहां से हट गये और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हालांकि सूचना देने के बावजूद अग्निशमन की गाड़ी काफी देर से पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी.
वहीं, दुकानदार कुंदन कुमार गुप्ता और सुनील गुप्ता की माने तो तकरीबन एक बजे के करीब आग लगी और तेजी से फैल गयी. जिससे लगभग 50 लाख रुपये की क्षति हुई है. चॉकलेट व प्लास्टिक गोदाम में रखे सिलेंडर को वजह से आग ने रौद्र रूप ले लिया था.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
इस संबंध में सोनबरसा राज थानाध्यक्ष सुनील भगत ने बताया कि घटना देर रात की है. सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पहुंचे और अग्निशमन को सूचना दी. अग्निशमन की गाड़ी मौके पर आकर आग पर काबू पाया. क्षति का आंकलन किया जा रहा है.
हालांकि आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पायी है. लेकिन इतना तो तय है कि गोदाम में रखे असुरक्षित सिलेंडर की वजह से आग फैली है. वहीं दर्जनों सिलेंडर वहां कैसे रखे गये थे यह जांच के बाद ही पता चलेगा.