ETV Bharat / state

Saharsa News : सहरसा में सांड का आतंक, काम से लौट रहे युवक को उठाकर पटका, घटनास्थल पर ही मौत - Bihar News

Bull Terror In Saharsa: बिहार के सहरसा में सांड का आतंक देखने को मिला. गांव में भटक रहे सांड ने एक युवक को पटक डाला, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में सांड का आतंक
सहरसा में सांड का आतंक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 3:55 PM IST

सहरसाः बिहार के सहरसा में सांड ने एक युवक को पटक दिया, जिससे उसकी मौत (Youth Dies After Being Attacked By Bull In Saharsa) हो गई. घटना जिले के सोनबरसा कचहरी थानां क्षेत्र के दिवारी गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान मिथिलेश यादव (45) के रूप में हुई है. युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

काम से लौटने के दौरान की घटनाः मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश यादव सहरसा में एक किराना दुकान में नौकरी करता था. प्रत्येक दिन की भांति अपने गांव दिवारी से सहरसा आता था और ड्यूटी समाप्त होने के बाद फिर सहरसा से वापस घर जाता था. सोमवार की देर रात जब वह अपने घर जा रहा था, इसी दौरान गांव के पास एक सांड से सामना हो गया. सांड ने युवक को पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सांड को पकड़ने की मांगः परिजनों को जब सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर मिथिलेश यादव को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया दया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसकी पुष्टि सोनबरसा कचहरी थानाध्य्क्ष जीतेन्दर कुमार ने की. इधर, गांव के लोगों ने उक्त सांड को पकड़ने की मांग की है ताकि फिर कोई अनहोनी न हो जाए.

"ग्रमीणों के द्वारा बताया गया कि सांड ने मिथिलेश कुमार यादव नामक व्यक्ति को पटक दिया, जिससे उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है." -जीतेन्दर कुमार, थानाध्य्क्ष, सोनबरसा कचहरी

यह भी पढ़ेंः

Watch Video: दो सांड लड़ते-लड़ते कुएं में गिरे, देखिए इसके बाद क्या हुआ?

Watch Video: आवारा सांड के दौड़ाने पर पेड़ पर जा चढ़ा किसान, दो घंटे तक लटका रहा, अखिलेश ने ली चुटकी

रोंगटे खड़े कर देगा सांड के हमले का ये वीडियो, मासूम को बेरहमी से कुचला, बचाने वालों को भी नहीं बख्शा

सहरसाः बिहार के सहरसा में सांड ने एक युवक को पटक दिया, जिससे उसकी मौत (Youth Dies After Being Attacked By Bull In Saharsa) हो गई. घटना जिले के सोनबरसा कचहरी थानां क्षेत्र के दिवारी गांव की बतायी जा रही है. मृतक की पहचान मिथिलेश यादव (45) के रूप में हुई है. युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

काम से लौटने के दौरान की घटनाः मिली जानकारी के अनुसार मिथिलेश यादव सहरसा में एक किराना दुकान में नौकरी करता था. प्रत्येक दिन की भांति अपने गांव दिवारी से सहरसा आता था और ड्यूटी समाप्त होने के बाद फिर सहरसा से वापस घर जाता था. सोमवार की देर रात जब वह अपने घर जा रहा था, इसी दौरान गांव के पास एक सांड से सामना हो गया. सांड ने युवक को पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

सांड को पकड़ने की मांगः परिजनों को जब सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर मिथिलेश यादव को एक निजी नर्सिंग होम ले जाया दया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसकी पुष्टि सोनबरसा कचहरी थानाध्य्क्ष जीतेन्दर कुमार ने की. इधर, गांव के लोगों ने उक्त सांड को पकड़ने की मांग की है ताकि फिर कोई अनहोनी न हो जाए.

"ग्रमीणों के द्वारा बताया गया कि सांड ने मिथिलेश कुमार यादव नामक व्यक्ति को पटक दिया, जिससे उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है." -जीतेन्दर कुमार, थानाध्य्क्ष, सोनबरसा कचहरी

यह भी पढ़ेंः

Watch Video: दो सांड लड़ते-लड़ते कुएं में गिरे, देखिए इसके बाद क्या हुआ?

Watch Video: आवारा सांड के दौड़ाने पर पेड़ पर जा चढ़ा किसान, दो घंटे तक लटका रहा, अखिलेश ने ली चुटकी

रोंगटे खड़े कर देगा सांड के हमले का ये वीडियो, मासूम को बेरहमी से कुचला, बचाने वालों को भी नहीं बख्शा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.