सहरसा: बिहार के सहरसा में गुरुवार को करंट लग जाने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आनन फानन में परिजनों ने जख्मी अवस्था में बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सहरसा जिले के सौरबाजार थानां अंतर्गत सखुआ गांव की है. करंट लगने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने बताया कि बुजुर्ग की हालत नाजुक है.
ये भी पढ़ें: सहरसा में करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत, एस्बेस्टस चढ़ाने के दौरान हुआ हादसा
मवेशी को पानी पिलाने के दौरान लगा करंट: मिली जानकारी के अनुसार करंट लगने से घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग का नाम वरिश लाल यादव है. जख्मी बुजुर्ग के दामाद दीपक कुमार ने बताया कि आज दोपहर में मेरे ससुर अपने मवेशी को पानी पिलाने को लेकर नाद में मोटर चलाकर पानी भर रहा था. उसी दौरान उसका हाथ बिजली की तार से छू गया. बिजली के खुले तार में करंट प्रवाहित हो रही थी. इससे बुजुर्ग को जोरदार झटका लगा और वह वहीं पर गिर गए. बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं सौरबाजार थाना अध्य्क्ष राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है.
असावधानीवश हो रही घटनाएं: बता दें कि आए दिन जिलें में करंट लगने की घटना सामने आ रही है. बिजली का बेतरतीब और अव्यवस्थित तरीके से इस्तेमाल करने के कारण करंट लगने की घटनाएं होती रहती है. खासकर खेती बाड़ी के काम में पटवन करने के लिए और घरों में मोटर के इस्तेमाल में नंगे तारों का असुरक्षित तरीके से इस्तेमाल हादसों को न्योता देता है. इस वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कहीं भी बिजली से संचालित होने वाले उपकरणों और मशीनों के इस्तेमाल में मानक का पालन नहीं होने से दुर्घटनाएं हो जाती है.